Nithyananda Kailasa: अलग करेंसी, बैंक और मुफ्त में कई सुविधाएं...जानें दुष्कर्म के आरोपी भगोड़े नित्यानंद स्वामी के देश 'कैलासा' के बारे में सबकुछ
यौन उत्पीड़न और रेप के मामले में आरोपी स्वघोषित स्वामी नित्यानंद एक बार फिर अपने नए पैंतरे को लेकर सुर्खियों में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनित्यानंद स्वामी ने दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर और त्रिनिदाद के पास एक टापू खरीदा था.
नित्यानंद ने इस टापू को एक नया देश घोषित करते हुए इसे कैलासा नाम दिया.
नित्यानंद ने अपने कथित देश कैलासा के एक प्रतिनिधिमंडल को संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भेजने का दावा किया
नित्यानंद स्वामी का देश कैलासा की ओर से एक महिला साध्वी विजयप्रिया जिनेवा में हुए संयुक्त राष्ट्र के समारोह में शामिल हुईं.
कैलासा की वेबसाइट के मुताबिक नित्यानंद अपने फॉलोअर्स को आध्यात्मिक नागरिकता भी दे रहा है. कैलासा का त्रिकोण वाला एक झंडा भी जारी किया गया है, जिसका नाम ऋषभध्वज रखा गया.
नित्यानंद स्वामी का दावा है कि उसने कैलासा के लिए अलग करेंसी जारी किया. साथ एक रिजर्व बैंक के स्थापना की भी बात कही गई है.
नित्यानंद 2019 में भारत से भाग गया था और बाद में उसने कैलासा देश बनाने का दावा किया. कैलासा कहां है इसकी कोई सटिक जानकारी नहीं है. हालांकि ये मध्य अमेरिका के प्रशांत तट पर एक द्वीप पर हो सकता है.
माथे पर पगड़ी और आभूषण के साथ भारी भरकम मेकअप वाली एक साध्वी महिला ने यूएन में यूएसके (यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलासा) के प्रतिनिधि विजयप्रिया नित्यानंद के रूप में अपना परिचय दिया.
विजयप्रिया नित्यानंद ने दावा किया कि कैलासा प्राचीन हिंदू नीतियों और स्वदेशी समाधानों को लागू कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां आजीविका की बुनियादी आवश्यकताएं- भोजन, आश्रय, कपड़े, शिक्षा, चिकित्सा देखभाल सभी नागरिकों को मुफ्त में दी जाती हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -