एक्सप्लोरर
Unique Country Of World: सिर्फ नित्यानंद का कैलासा ही नहीं बल्कि दुनिया में दूसरे कई छोटे देश हैं मौजूद, चलते हैं अपने कानून, देखें तस्वीरें
Unique Country: नित्यानंद स्वामी की बनाई गई कैलासा नेशन बहुत चर्चा में है. वैसे ये एक अकेला इतना छोटा देश नहीं है. दुनिया में और भी ऐसे कई देश हैं.
![Unique Country: नित्यानंद स्वामी की बनाई गई कैलासा नेशन बहुत चर्चा में है. वैसे ये एक अकेला इतना छोटा देश नहीं है. दुनिया में और भी ऐसे कई देश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/24fd32ead93485225334a6d6c4234a6d1677741937326124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नित्यानंद कैलासा की तरह दुनिया में और भी देश है (Image Source-@SriNithyananda)
1/7
![दुनिया में जो सबसे छोटे देश होते हैं, उन्हें माइक्रोनेशन कहते हैं. रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया की भी अपनी एक कहानी है. ये यूएस के नेवाडा शहर के पास मौजूद है. इसके तानाशाह का नाम केविन बॉघ है. इसमें कुल 30 इंसान और मात्र 4 कुत्ते ही रहते हैं और इसका बॉर्डर मात्र 2.28 एकड़ जमीन से घिरी हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/9031d565ee52c684f9bd4a6214fbc680d83d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुनिया में जो सबसे छोटे देश होते हैं, उन्हें माइक्रोनेशन कहते हैं. रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया की भी अपनी एक कहानी है. ये यूएस के नेवाडा शहर के पास मौजूद है. इसके तानाशाह का नाम केविन बॉघ है. इसमें कुल 30 इंसान और मात्र 4 कुत्ते ही रहते हैं और इसका बॉर्डर मात्र 2.28 एकड़ जमीन से घिरी हुई है.
2/7
![रिपब्लिक ग्लेशियर चिली और अर्जेंटीना के बीचों-बीच स्थित है. साल 2014 में कुछ ग्रीनपीस के एक्टिविस्ट्स ने अलग देश घोषित कर दिया था. यहां की आबादी 1 लाख है और इसका अपना पासपोर्ट भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/badb3a798bb6516ceac02d28eb976aa0a6944.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपब्लिक ग्लेशियर चिली और अर्जेंटीना के बीचों-बीच स्थित है. साल 2014 में कुछ ग्रीनपीस के एक्टिविस्ट्स ने अलग देश घोषित कर दिया था. यहां की आबादी 1 लाख है और इसका अपना पासपोर्ट भी है.
3/7
![इंग्लैंड के समुद्री तट से सटा हुआ छोटा सा देश सीलैंड है. ये दो बड़े पिलर पर टिका हुआ है. ब्रिटिश नेवी ने साल 1966 में इंटरनेशनल सी एरिया होने के कारण खाली कर दिया था, जिसके बाद एक फार्मर सैनिक और पाईरेट ने इसी जगह को खुद से बसा कर अलग देश घोषित कर दिया. यहां मात्र 27 लोग ही रहते है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/aed6eb987f950f8fb10338c6693a36f5643d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंग्लैंड के समुद्री तट से सटा हुआ छोटा सा देश सीलैंड है. ये दो बड़े पिलर पर टिका हुआ है. ब्रिटिश नेवी ने साल 1966 में इंटरनेशनल सी एरिया होने के कारण खाली कर दिया था, जिसके बाद एक फार्मर सैनिक और पाईरेट ने इसी जगह को खुद से बसा कर अलग देश घोषित कर दिया. यहां मात्र 27 लोग ही रहते है.
4/7
![उज़ुपियाइस रिपब्लिक की आबादी सिर्फ 7000 है. इस देश के बने के पीछे बहुत ही मजेदार कहानी है. यहां के लोगों ने 1997 में अप्रैल फूल डे के दिन मजाक-मजाक में अलग देश घोषित कर दिया. इस देश के पास मात्र 12 सैनिकों की अपनी एक आर्मी भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/7a68fc9fe4b904003eeb9ed9244bc23c3a71e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उज़ुपियाइस रिपब्लिक की आबादी सिर्फ 7000 है. इस देश के बने के पीछे बहुत ही मजेदार कहानी है. यहां के लोगों ने 1997 में अप्रैल फूल डे के दिन मजाक-मजाक में अलग देश घोषित कर दिया. इस देश के पास मात्र 12 सैनिकों की अपनी एक आर्मी भी है.
5/7
![Principality of Seborga यूरोप के देश इटली के पास मौजूद है. एक समय हर देश इस जगह को भूल चुका था, जिसका फायदा उठा कर 1960 में वहां पर रहने वाले जियोर्जियो कार्बोन ने आजाद देश घोषित कर दिया. यहां कुल 320 लोग रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/193495f7a05a469288e08fd1de032b689ed21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Principality of Seborga यूरोप के देश इटली के पास मौजूद है. एक समय हर देश इस जगह को भूल चुका था, जिसका फायदा उठा कर 1960 में वहां पर रहने वाले जियोर्जियो कार्बोन ने आजाद देश घोषित कर दिया. यहां कुल 320 लोग रहते हैं.
6/7
![फ्रीटाउन क्रिस्टिआनिया में रहने वाले लोग खुले मन से जिंदगी को जीना पसंद करते हैं. डेनमार्क की कैपिटल कोपनहेगन में 1971 के दौरान आर्मी के ओर से छोड़े गए जगहों पर क्रिस्टिआनिया में आर्टिस्टों और हिप्पियों ने बसना शुरू कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/ce561c77cf827dbea19cae1b6b8984a5461fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्रीटाउन क्रिस्टिआनिया में रहने वाले लोग खुले मन से जिंदगी को जीना पसंद करते हैं. डेनमार्क की कैपिटल कोपनहेगन में 1971 के दौरान आर्मी के ओर से छोड़े गए जगहों पर क्रिस्टिआनिया में आर्टिस्टों और हिप्पियों ने बसना शुरू कर दिया था.
7/7
![Empire of Atlantium देश 1981 में जॉर्ज ग्रुइकशैंक ने बनाया था. ये ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी से 220 मील दूर वर्स्टन में मौजद एक आइलैंड पर है. इसकी कुल आबादी 3000 है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/e34b1af995c187b25a647fcb97ffff68dc26c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Empire of Atlantium देश 1981 में जॉर्ज ग्रुइकशैंक ने बनाया था. ये ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी से 220 मील दूर वर्स्टन में मौजद एक आइलैंड पर है. इसकी कुल आबादी 3000 है.
Published at : 02 Mar 2023 03:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)