Nobel Peace Prize 2023: सिर्फ नरगिस मोहम्मदी ही नहीं, ये है वो 4 लोग जो जेल में रहते हुए जीत चुके हैं नोबेल शांति पुरस्कार, जानें कौन है वो
ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी जेल में रहते हुए नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली 5वीं व्यक्ति है.पिछले किसी भी मामले में पुरस्कार के परिणामस्वरूप प्राप्तकर्ता की रिहाई नहीं हुई है. उनमें से दो तब तक कैद में रहे जब तक उनकी मृत्यु नहीं हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेलारूसी लोकतंत्र समर्थक प्रचारक एलेस बायलियात्स्की, जिन्होंने पिछले साल 2022 में रूस और यूक्रेन में मानवाधिकार समूहों के साथ नोबेल शांति पुरस्कार साझा किया था. वो कैद में रहते हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाले चौथे व्यक्ति थे.
चीन के लियू ज़ियाओबो को साल 2010 में शांति पुरस्कार के लिए चुना गया था. जब उन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया तब वो चीन में व्यापक राजनीतिक सुधारों और व्यापक मानवाधिकारों की वकालत करने के आरोप में 11 साल की सजा काट रहे थे. हालांकि, साल 2017 में लीवर कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई.
म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू को साल 1991 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था. वो उस वक्त जेल में थी. हालांकि, 2010 में अपनी रिहाई तक वह घर में नजरबंद रहीं.
जर्मन पत्रकार कार्ल वॉन ओस्सिट्ज़की को 1935 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. इसकी वजह से एडोल्फ हिटलर इतना क्रोधित हो गया कि नाजी नेता ने सभी जर्मनों को नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने से रोक दिया. इसके बाद 1920 के दशक में जर्मन पुनरुद्धार की गुप्त योजनाओं को उजागर करने के लिए ओस्सिएट्ज़की को जेल में डाल दिया गया था. वह कैद में मरने वाले पहले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -