एक्सप्लोरर
कैसे बदल गया सहारा रेगिस्तान का रंग, कभी सोचा ना था वो हो गया
नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि उत्तरी अफ्रीका में भारी बारिश होने की वजह से सहारा डेजर्ट के कई हिस्सों में हरा भरा होने लगा है. यहां तक की कई सूखी झीलों में से एक में पानी भी भर गया है.

कैसे बदल गया सूखे रेगिस्तान का रंग?
1/6

अफ्रीका के सहारा डेजर्ट की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें यह सूखा इलाका हरा भरा दिखाई दे रहा है. सहारा डेजर्ट की ये सैटेलाइट इमेंज अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने जारी की हैं.
2/6

लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी अफ्रीका के कई इलाकों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है. यहां औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिस वजह से ऐसी जगहें जहां सुखापन रहा करता था वहां भी बाढ़ आ गई.
3/6

वैज्ञानिकों के अनुसार, सितंबर के अंत तक सहारा रेगिस्तान के कुछ इलाकों में औसत से पांच गुना ज्यादा बारिश होगी. सेटेलाइट इमेज में यहां नीले रंग के पानी के शेड्स दिखाई दिए. इसके अलावा हरे रंग के पत्ते और झाड़ियां भी देखी गईं. आमतौर पर सूखे की वजह से यह इलाका पीले रंग का दिखता है.
4/6

नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, उत्तरी अफ्रीका के इलाकों में हर साल काफी बारिश होती है, लेकिन 7 और 8 सितंबर को इस इलाके में भयंकर तूफान और चक्रवात का सामना देखने को मिला, जिसकी वजह से यहां भारी मात्रा में पानी जमा हो गया.
5/6

यहां तक की सहारा रेगिस्तान की एक सूखी झील में भी पानी भर चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इंटरट्रॉपिकल कंवर्जेंस जोन (ITCZ) की वजह से सहारा डेजर्ट में भारी बारिश हुई है.
6/6

नासा ने सहारा डेजर्ट में हुई बारिश की रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, इस साल में अब तक यहां 38 हजार से भी ज्यादा बार भारी बारिश हो चुकी है. इसमें से तीस फीसदी वर्षा गर्मियों के समय में हुई थी.
Published at : 27 Sep 2024 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion