Horseshoe Crabs: हॉर्स शू केकड़े के 1 लीटर खून की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश, जानें आखिर क्या है खासियत
हॉर्स शू केकड़े दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं. ये जीव धरती पर डायनासोरों से भी पुराने समय से हैं. ये लगभग 45 करोड़ साल से धरती पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअटलांटिक हॉर्स शू केकड़े बसंत के मौसम से लेकर मई - जून के महीने में पूर्णिमा के आसपास हाई टाइड के दौरान देखे जाते हैं.
हालांकि, हम खुशकिस्मत हैं कि ये जीव आज भी अटलांटिक, हिंद और प्रशांत महासागर में देखे जा सकते हैं. इस जीव ने अब तक लाखों लोगों की जिंदगियों को बचाया है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी की हॉर्स शू केकड़े की 1 लीटर खून की कीमत 11 लाख रुपये होती है. हॉर्स शू केंकड़े के खून का रंग नीला होता है. इसका खून लोगों की ज़िंदगियां बचाने के काम आती है.
हॉर्स शू केकड़े के खून का इस्तेमाल इंसानी शरीर के अंदर जाने वाले किसी भी सामान के निर्माण के दौरान हानिकारक तत्वों के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता है.
अटलांटिक स्टेट्स मरीन फिशरीज कमीशन के मुताबिक, हर साल लगभग 5 करोड़ अटलांटिक हॉर्स शू केकड़े को दवाइयों के लिए पकड़ा जाता है.
इस जीव के खून का रंग नीला इसलिए होता है क्योंकि इसके खून में तांबा मौजूद होता है. वहीं, इंसानी खून में लोहे के एटम होते हैं जिसकी वजह से इंसानी खून का रंग लाल होता है.
हॉर्स शू केकड़े के खून में एक खास रसायन होता है, जो बैक्टीरिया के आसपास जमा होकर उसे कैद कर देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -