क्या अमीर हो जाएगा पाकिस्तान? तेल और गैस मिलना अलादीन के चिराग से कम नहीं
पाकिस्तान में तेल और प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है, जो पाकिस्तान के लिए किसी अलादीन के चिराग से कम नहीं. इन तेल के भंडारों का इस्तेमाल अगर पाकिस्तान ने सही तरीके से कर लिया तो उसकी अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा दोनों ही सुधर जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के अधिकार वाले समुद्र के नीचे नेचुरल गैस और तेल का जो भंडार मिला है, माना जा रहा है कि वह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा भंडार है. आर्थिक संकटों से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है.
सीएनबीसी tv18 के शीर्ष कपूर की रिपोर्ट को देखें तो पाकिस्तानी समुद्री क्षेत्र में किए गए भूगर्भीय सर्वे में इस तेल और नेचुरल गैस की पहचान हुई है, जिसमें शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा भंडार है. ब्लू वाटर इकोनॉमी के तहत प्रयास शुरू भी किए जा चुके हैं, जिसमें न केवल तेल और गैस बल्कि कीमती खनिजों से होने वाले लाभ लेना भी शामिल है.
पाकिस्तान के अधिकार वाले समुद्र के नीचे तेल और नेचुरल गैस तो मिल गई है, लेकिन इसके बावजूद भी चुनौतियां कम नहीं है. तेल और गैस नियामक प्राधिकरण के पूर्व सदस्य मोहम्मद आरिफ ने कहा है कि इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने सलाह दी है कि खोज से मिलने वाले रिजल्ट की कोई गारंटी नहीं है. इसके दोहन के लिए 5 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने होंगे और तेल को निकालने में कम से कम 5 साल तक का समय लग सकता है.
पाकिस्तान में 2022 में भयानक बाढ़ आई थी, जिसने सब कुछ तबाह करके रख दिया पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की स्थिति इस समय बेहद खराब है. पड़ोसी देश की विकास दर को इस आर्थिक मंदी ने 1.7 फीसदी तक गिरा दिया है. यही नहीं पाकिस्तान ने विदेशों से 126 बिलियन डॉलर से अधिक का लोन भी लिया हुआ है.
अगर तेल और नेचुरल गैस का पाकिस्तान ने सही उपयोग किया तो वह अपने मौजूदा संकट को काफी हद तक सुधर सकता है. गैस के भंडार से महंगी एलएनजी की जरूरत कम हो जाएगी. तेल भंडार से भी आयात की निर्भरता कम हो जाएगी. पाकिस्तान इस खोज को लेकर उत्साहित तो है, लेकिन अभी इन भंडारों का सही तरीके से परीक्षण और दोहन शुरू नहीं किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -