Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: आमिर लियाकत की तीसरी बीवी ने शादी के 3 महीने के अंदर ही तलाक की अर्जी की दायर, लगाए ये गंभीर आरोप
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रसिद्ध टीवी पर्सनैलिटी एवं नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आमिर लियाकत एक बार फिर से पाकिस्तानी मीडिया का चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिसके पीछे वजह उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) है. दरअसल, सैयदा दानिया शाह ने लियाकत से तलाक को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. सैयदा दानिया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी में लियाकत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनकी शादी को रद्द करने की मांग की है.
दानिया ने लियाकत से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लियाकत पर उन्हें प्रताड़ित करने और बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है. दानिया ने कहा, लियाकत ने उसे तीन-चार दिनों तक एक कमरे में बंद रखा और उसे खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया.
दानिया ने लियाकत पर गला घोंटकर मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा दानिया ने आमिर लियाकत पर नशा करने और जबर्दस्ती अश्लील वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है. वहीं, दूसरी तरफ लियाकत ने दानिया द्वारा लगाए गए सभी आरोपों गलत बताया है. लियाकत का कहना है कि उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
आपको बता दें कि 18 साल की दानिया और 49 साल के लियाकत की शादी इसी साल फरवरी महीने में हुई थी. दोनों के बीच उम्र का करीब 31 साल का फासला है. आमिर लियाकत की यह तीसरी शादी है. इससे पहले भी वो दो बार शादी कर चुके हैं. लेकिन दोनों ही बार किसी ना किसी वजह से उनकी शादी टूट गई. अब उनकी तीसरी शादी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बता दें की आमिर मी मौजूदा पत्नी द्वारा कोर्ट में दायर तलाक की अर्जी पर अगली सुनवाई 7 जून को की जाएगी.
बता दें कि आमिर लियाकत पाकिस्तान के एक फेमस टीवी प्रेजेंटर हैं. इसके अलावा वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य हैं. आमिर लियाकत को इमरान खान का करीबी माना जाता है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -