Pakistan-India Relations: क्या इंडिया के राफेल को टक्कर देने की पाकिस्तान बना रहा प्लान!, चीन के फाइटर जेट जे-31 को बेड़े में करेगा शामिल, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान लगातार अपने एयर फोर्स को ताकतवर बनाने की कोशिश कर है. इसी क्रम में उसने 20 J-10C विगोरस ड्रैगन और 149 JF-17 थंडर के बाद चीन के फाइटर जेट स्लेथ J-31 को शामिल करने की कोशिश में लग गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल ज़हीर अहमद बाबर ने पुष्टि की कि वो चीन के फाइटर जेट स्लेथ J-31 को शामिल करने की प्रक्रिया शुरु कर चुके हैं.
भारतीय विश्लेषकों के अनुसार पाकिस्तान चाहता है कि चीनी स्लेथ लड़ाकू विमान पाकिस्तान एयरफोर्स में मौजूद अमेरिकी फाइटर जेट F-16 की जगह लाया जाए.
पाकिस्तान के एयर फोर्स में मौजूदा वक्त में F-16A, F-16B, F-16C, और F-16D फाइटर जेट मौजूद है.
पाकिस्तान हमेशा से भारत को ध्यान में रखकर अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की कोशिश में लगा रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान ने पहले भी राफेल के सामने चुनौती पेश करने के लिए चीन की J10 को एयरफोर्स में शामिल किया था. इसी तरह से वो एक बार फिर चीन के 5th जेनरेशन फाइटर जेट J-31 को शामिल करने जा रहा है.
पाकिस्तान अपने एयर फोर्स में कई फाइटर जेट शामिल कर रहा है. इनमें 87 डसॉल्ट मिराज और 92 डसॉल्ट मिराज शामिल है
चीन की 5th जेनरेशन J-31 स्लेथ फाइटर जेट अपनी प्रभावशाली विशेषताओं के लिए मशहूर है. ये दुश्मन के इलाके में अधिक गहराई तक घुसपैठ करने में सक्षम हैं. ये किसी तरह के रडार में भी नहीं आ सकता है.
पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले ही अपने फाइटर जेट की प्रदर्शनी दिखाई थी. हालांकि, उस मौके पर उनकी एक चाल दुनिया के सामने आ गई, जब सऊदी अरब के F-15 फाइटर जेट को स्वदेशी दिखा दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -