एक्सप्लोरर
Pakistan Fighter Jet Exhibition: पाकिस्तान के F-15 हैवीवेट फाइटर जेट की सच्चाई आई सामने! शक्ति प्रदर्शन के चक्कर में दुनिया के सामने हुई फजीहत, देखें तस्वीरें
Pakistan Jet: पाकिस्तान की एयर फोर्स ने जिन्ना की 147 वीं जयंती पर दुनिया के सामने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से उसकी फजीहत हो रही है. उन्होंने सऊदी अरब की तरफ से दी गई F-15 को स्वदेशी बता दिया है.

पाकिस्तान केे शक्ति प्रदर्शन की खुली पोल
1/9

पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के एक प्रचार वीडियो में F-15 लड़ाकू विमान दिखाई दिया है. हालांकि, F-15 जेट न तो इसकी सूची का हिस्सा है और न ही देश ने कभी इसे हासिल करने का दावा किया है.
2/9

image 2पाकिस्तान ने शक्ति प्रदर्शन के चक्कर में F-15 को अपने अन्य फाइटर जेट की कतार में खड़ा कर दिया. इसकी उपस्थिति ने निश्चित रूप से फाइटर जेट से जुड़े मामलों पर नजर रखने वालों को हैरान कर दिया है.
3/9

पाकिस्तान की एयरफोर्स ने क़ायद-ए-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना की 147 वीं जयंती के मौके पर फाइटर जेट की प्रदर्शनी दिखाते हुए भारत को आंख दिखाने की कोशिश की. हालांकि, पाकिस्तान का ये दावा उल्टा पड़ गया.
4/9

पाकिस्तान की एयरफोर्स (PAF) ने फाइटर जेट से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है, जो ढाई मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में पाकिस्तान वायु सेना आधुनिकरण की राह पर दिया है.
5/9

PAF के जंगी जहाजों में अमेरिकी हैवीवेट फाइटर भी शामिल है, जो इजरायल, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया और जापान जैसी अन्य वायु सेनाओं का प्रमुख फ्रंटलाइन फाइटर जेट है.
6/9

पाकिस्तान की एयरफोर्स ने हाल ही में चीन और तुर्किए के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अभ्यास किया है. उन अभ्यासों में शामिल फाइटर जेट को भी दिखाया गया है. पाकिस्तान के शक्ति प्रदर्शन में शामिल फाइटर जेट तुर्किए और चीन की तरफ से दिए गए हैं.
7/9

पाकिस्तान के पास जो सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान है वह है F16. ये फाइटर जेट पाकिस्तान को अमेरिका ने दिया है. यह फाइटर जेट काफी शक्तिशाली है.
8/9

पाकिस्तान वायु सेना के प्रॉपेगैंडा शक्ति प्रदर्शन में शामिल कोई भी फाइटर जेट पाकिस्तान का नहीं है, जबकि भारत के पास खुद की बनाई हुई तेजस सिंगल-इंजन फाइटर जेट मौजूद है.
9/9

पाकिस्तान एयरफोर्स के लाइन-अप में तुर्किए की बनी हुई बेराकटार अकिंसी और टीबी-2 मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहन (UCAV) शामिल है. इसके अलावा एक IAL-76 हवाई ईंधन भरने वाला टैंकर और C-130J हरक्यूलिस/L-100 सैन्य मालवाहक विमान भी शामिल है.
Published at : 28 Dec 2023 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion