Pakistan Police Station: पहले मस्जिद तो अब पुलिस स्टेशन, TTP आतंकियों ने कैसे खेला पाकिस्तान में खूनी खेल, देखिए तस्वीरें
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मकरवाल में मियांवाली पुलिस स्टेशन हुए आतंकवादी हमले को पुलिस ने नाकाम कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले के पुलिस थाने पर 25 के संख्या में TTP के आतंकियों ने किया हमला किया. मियांवाली जिला पुलिस प्रमुख ने जानकारी दी कि आतंकी हमले में दर्जन भर लोगों के हताहत होने की आशंका.
पाकिस्तान के पेशावर के मस्जिद में दो दिन पहले ही यानी सोमवार (30 जनवरी) को एक आत्मघाती बम धमाका हुआ है. इस बम धमाके में लगभग 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
इस बम धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आंतकवादी संगठन टीटीपी ने ली. इसके बाद पाकिस्तान सरकार के अंदर हलचल मच गई.
से फिदायीन हमला बताया गया. जहां पर हमला हुआ है, वो किलेबंद क्षेत्र है और बेहद ही सुरक्षित माना जाता है. विस्फोट के वक्त मस्जिद में नमाज हो रही थी.
पाकिस्तान में पहले भी TTP ने स्कूल पर आतंकी हमला किया था. इस हमले में TTP के आतंकवादी ने करीब 138 बच्चे को मार डाला था.
पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके (Peshawar Police Lines Area) में स्थित मस्जिद में विस्फोट के बाद इमारत का हिस्सा ढह गया. मस्जिद में नमाज के दौरान हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -