Pakistan Currency Value: पाकिस्तानी रुपये में बड़ी गिरावट, 1 डॉलर की कीमत पहुंची तिहरे शतक के पार
पाकिस्तान में आर्थिक तंगी की वजह से 1 डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 302 रुपये हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के महासचिव जफर पराचा ने जानकारी दी कि अमेरिकी डॉलर की दरों में उतार-चढ़ाव होता रहा और 302 रुपये तक पहुंच गई.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक देश में अगले साल जून के अंत तक डॉलर 330-340 रुपये के बीच हो जाएगा.
पाकिस्तान लगातार बढ़ते महंगाई दर के वजह से मुश्किलों से घिरी हुई है. एक साल पहले पाकिस्तान में 1 डॉलर की कीमत 239 रुपये के करीब थी.
एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 10 सालों में 1 डॉलर की कीमत में 183 रुपये का अंतर आया है.
पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 बांग्लादेशी टाका की कीमत 2.64 पैसे हैं.
पाकिस्तान में दो दिन पहले 1 डॉलर की कीमत 286 रुपये के करीब थी.
करेंसी एक्सचेंर का मानना है कि स्टेट बैंक के ऊंचे विदेशी मुद्रा भंडार के बावजूद IMF के साथ हुए डील के कारण डॉलर में तेजी आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -