Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Peace Talks Drama: क्या यूएई के दबाव में शहबाज शरीफ को करना पड़ा था भारत से शांति वार्ता का नाटक? इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीवी चैनल अल अरबिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के साथ 3 युद्ध लड़कर अपना सबक सीख लिया है और अब वह शांति चाहता है. हालांकि बाद में पलट कर ये भी कहा था कि भारत के जम्मू-कश्मीर के खास दर्जा बहाल करने के बाद ही कोई बात की जाएगी. (फोटो- twitter.com/MuqtedarKhan)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रोफेसर मुक्तदर खान कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों का मुद्दा साफ तौर पर वहां के अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के बीच का मुद्दा है उससे पाकिस्तान को कोई मतलब नहीं होना चाहिए. खासकर भारत में कुछ वर्ग के मुसलमानों से नफरत की बात करें तो उसके लिए भी पाकिस्तान की सीमा पार से आतंकवाद फैलाने की हरकत जवाबदेह है.भारत की संसद और मुंबई पर हमला इसके सबूत हैं.(फोटो- twitter.com/MuqtedarKhan)
प्रोफेसर मुक्तदर कहते हैं कि संयुक्त अरब अमीरात में शहबाज शरीफ टीवी पर गए थे ताकि वो दुनिया से आर्थिक मदद मांग कर अपने देश को बचा सकें. बाढ़ से 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ इससे उबरने के लिए पाकिस्तान को 16 बिलियन डॉलर से अधिक की मदद की जरूरत है. (फोटो.instagram.com/shehbazsharif)
प्रोफेसर मुक्तदर मानते हैं कि पाकिस्तान के आर्थिक हालात भयावह हैं. पाकिस्तान और यूएन ने जिनेवा डोनर्स कांफ्रेस की थी उन्हें 10 बिलियन डॉलर मिले भी थे, लेकिन सबसे बड़ा डोनर दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक यूएई वहां नहीं था. ये दिलचस्प बात थी कि ये देश डोनर्स में मिसिंग क्यों था. (फोटो.instagram.com/shehbazsharif)
यूएई पाकिस्तान को डिस्काउंट पर तेल दे रहा था. लोन दे रहा था. प्रोफेसर मुक्तदर के मुताबिक पाकिस्तानी शहबाज शरीफ का यूएई जाना मदद की गुहार लगाने के साथ ही ताकतवर देश को मनाना उसकी जी हजूरी करना भी था. यही वजह रही कि उन्होंने वहां जाकर कहा कि हम भारत के साथ विवाद सुलझाकर अमन-चैन कायम करना चाहते हैं. दरअसल पाक पीएम विदेशी नीति खासकर भारत के मामले में फैसला लेने के लायक नहीं हैं. पाक सेना उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. (फोटो.instagram.com/shehbazsharif)
प्रोफेसर मुक्तदर कहते हैं कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ मदद के लिए खाड़ी देशों से बातचीत बरकरार रखना चाहते हैं. बीते 5-10 साल में ये हो रहा है कि इन खाड़ी देशों के पाकिस्तान में मुकाबले भारत से दोस्ताना रिश्ते बेहतर हुए हैं. (फोटो.instagram.com/shehbazsharif)
प्रोफेसर मुक्तदर कहते हैं मेरे पास ऐसा कोई गुप्त सबूत तो नहीं, लेकिन में सोचता हूं कि यूएई भारत को तेल निर्यात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा तेल देश है, कारोबार का बड़ा पार्टनर ही नहीं बल्कि भारत के साथ I2 U2 में भी है जो यूएस और इजराइल के साथ एक उभरता हुआ आर्थिक और भू राजनीतिक गठबंधन है.(फोटो.instagram.com/shehbazsharif)
I2U2 पार्टनर के तौर पर ऐसे में खाड़ी देश खासकर यूएई पाकिस्तान पर भारत से रिश्ते सुधारने का दबाव बना रहे हैं. अरब देशों का पाकिस्तान पर भारत के साथ अमन-चैन कायम करने का दबाव इसलिए भी है कि अरब देशों नें भारत में बड़ा निवेश किया है. भारत अरब देशों से पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने की मांग भी कर सकता है. ऐसा होने से पहले ही खाड़ी देशों ने पाक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. (फोटो.instagram.com/shehbazsharif)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -