Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Richest Person: पाकिस्तान के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट देखिए, पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति भी फेहरिस्त में है शामिल
शाहिद खान को पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी अरबपति हैं. ये फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक भी हैं. इनके पास जैक्सनविले जगुआर भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमियां मोहम्मद मंशा पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये एमसीबी लिमिटेड, आदमजी ग्रुप और निशात ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ हैं. वह अग्रणी पाकिस्तानी व्यवसायी और अरबपति में से एक हैं.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 1987 में बेनजीर भुट्टो से शादी करने के बाद वह प्रसिद्ध हो गए.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता हैं. ये एक सफल उद्योगपति भी हैं. वह यूनिट ग्रुप, शरीफ ग्रुप और इतेफाक ग्रुप के मालिक हैं. इनके पास 1.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.
सर अनवर परवेज ओ.बी.ई बेस्टवे ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. ये देश के दूसरे सबसे बड़े सीमेंट उत्पादक में से एक है. ये ब्रिटेन में 16वें सबसे बड़े कैश एंड कैरी ऑपरेटर है.
सदरुद्दीन हाशवानी हाशू समूह के अध्यक्ष हैं. ये अपने मैरियट होटल फ़्रैंचाइज़ी के लिए जाने जाते हैं. ये हाशू समूह के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है. हाशो ग्रुप ने मैरियट और पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल जैसे प्रसिद्ध होटलों की स्थापना की है.
नासिर शॉन शॉन ग्रुप के सीईओ हैं, जो पाक-चाइना फर्टिलर्स, शॉन बैंक, शॉन टेक्सटाइल्स के मालिक हैं. उन्हें पाकिस्तान के बिजनेस लीडर के रूप में जाना जाता है. साथ ही वह Rolls-Royce के मालिक होने वाले पहले पाकिस्तानी हैं.
मलिक रियाज हुसैन पाकिस्तान की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं. वह एशिया की सबसे अच्छी और सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं.
तारिक सैगोल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं. ये साइगोल समूह और कोहिनूर-मेपल समूह के मालिक हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति लगभग $850 मिलियन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -