Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान से PoK छीनने के लिए भारत के संत ने कराया 1008 कुंडीय यज्ञ
पद्म विभूषण जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के सानिध्य में सालासर बालाजी गौशाला में 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ और रामकथा का आयोजन 12 जनवरी से शुरू हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ और संत स्वामी रामभद्राचार्य की रामकथा का 20 जनवरी शुक्रवार को समापन के मौके पर 25 हजार अधिक लोग पहुंचे थे. इस मौके पर लोगों ने सुबह से शाम तक यज्ञशाला की परिक्रमा की.
समापन के मौके पर पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, मर्यादा पुरोषत्तम भगवान श्री राम की कृपा से पीओके तो भारत को मिलेगा ही मिलेगा. ब्लूच भी पहले स्वतंत्र राष्ट्र बनेगा फिर ये भारत में विलय हो जाएगा और अखंड भारत का सपना पूरा होगा. ब्लूच उठ रहे हैं कि हमकों आजादी चाहिए. सिंध प्रांत के अंदर भी हिंद को लेकर आवाज उठ रही है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में कटोरा ले कर घूम रहा है और उसे भीख भी नहीं मिल रही है.
बाबा रामदेव ने ये भी कहा, लोग कहते हैं कि प्रार्थनाओं से क्या होता है. प्रार्थनाओं से पूरे पाकिस्तान का मानस परिवर्तन हो रहा है. इससे बड़े परिवर्तन होते हैं इतिहास गढ़ा जाता है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से उठती सिंधुदेश की मांग ने पीएम शहबाज शरीफ की सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा डाली हैं. इस प्रांत के लोग सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. (फोटो स्कीन ग्रैब )
अब सिंधुदेश के समर्थक कह रहे हैं कि अब सिंध प्रांत के हिंदुओं को केवल पाकिस्तान से अलग मुल्क सिंधु देश ही उनका हक दिला पाएगा. रैलियां निकालकर वो पाकिस्तान को बांटने की बात कर रहे हैं.
पाकिस्तान की मुश्किलें पहले ही बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में टीटीपी और बलूच विद्रोही सेना ने बढ़ा रखी हैं. अब सिंधुदेश की मांग भी जोर पकड़ने लगी हैं. गिलगित बाल्टिस्तान और पीओके के बाशिदें भी पाक से अलग होना चाहते हैं. इन हालातों में इस देश के 4 टुकड़ों में बंटने का खतरा है.
पाकिस्तान के सिंध में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे जुल्मों सितम को को देखते हुए छोटे-मोटे प्रदर्शन तो लगातार चल रहे हैं, लेकिन सिंधुदेश' के समर्थक शयान अली का ऐलान पाकिस्तानी सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. उन्होंने जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है.
बीते साल भी सिंधुदेश की मांग को लेकर के बड़ी रैली हुई थी. इस प्रांत से भारत के पीएम मोदी और यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य नेताओं इस देश को बनाने के लिए मदद की गुहार भी लगाई गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -