ब्रिटेन में पढ़ाई, मां बेनजीर की तरह तेजतर्रार, जानिए कौन हैं आसिफा भुट्टो, जिनकी PAK संसद में होगी एंट्री
आसिफा ने 25 साल की उम्र में पहली बार आम चुनाव में कदम रखा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह पाकिस्तान की पहली बच्ची थीं जिन्हें पोलियो का टीका दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के 3 बच्चे हैं. इसमें आसिफा अपने भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. आसिफा की शिक्षा-दीक्षा ब्रिटेन में पूरी हुई. उनकी बड़ी बहन का नाम बख्तावर और भाई का नाम बिलावल है.
आसिफा के भाई बिलावल भुट्टो जरदारी मौजूदा समय में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन हैं. हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में उन्हें काफी सक्रीय देखा गया था. उन्होंने अपने भाई के समर्थन में कई रैलियां निकाली थी.
पाकिस्तान में आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं हुई. जिसके बाद वहां पीएमएल एन और पीपीपी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयार है.
माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों में इस बात पर सहमति बनी है कि पीएमएल एन की तरफ से शहबाज शरीफ पीएम बनेंगे। वहीं पीपीपी की तरफ से आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति का पद दिया जाएगा। जल्द ही जरदारी के ताजपोशी की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -