Noor Jehan: पाकिस्तान में 'नूरजहां' के लिए लोग मांग रहे दुआ, तस्वीरें इंटरनेट पर छाईं, जानें क्या है उसका दर्द?
आप इस हथिनी को देखकर इसके दर्द का अंदाजा लगा सकते हैं. इसे कई साल पहले अफ्रीका से पाकिस्तान लाया गया था. इसे कराची के चिडि़याघर में रखा गया. वहां कुछ साल ये ठीक रही, लेकिन अब जोड़ों में दर्द और सूजन के कारण असहनीय दर्द का शिकार है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही नूरजहां के दांतों की एक सर्जरी हुई थी. इसके बाद अब फिर से वो तकलीफ में है. वह चल नहीं पाती. उसकी देख-रेख के लिए विदेशी पशु चिकित्सकों को बुलवाया गया है.
देखरेख करने वाले एक शख्स के मुताबिक, नूरजहां के पिछले पैर में कोई गंभीर परेशानी है. इस वजह से वह अपंग हो गई है.
बताया जा रहा है कि हथिनी के कुछ अंगों का साइज आश्चर्यजनक रूप से बढ़ गया है. ऐसा सूजन की वजह से हो सकता है. डॉक्टरों ने कहा कि वो नूरजहां को खोने के करीब हैं. उनका कहना है कि उपचार के बाद भी उसे बचा पाएंगे या नहीं कहना मुश्किल है. अब बहुत-से लोग उसके लिए दुआ मांग रहे हैं.
पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया कि नूरजहां को तंजानिया में एक पाकिस्तानी पशु व्यापारी ने पकड़ा था और वो 2009 में उसे लेकर पाकिस्तान पहुंचा था. उसके बाद उसे चिड़ियाघर में रखा गया..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -