Fawad Chaudhary Arrested: पाकिस्तान सरकार पागल हो गई है. बौखलाए पीटीआई वालों ने PM शहबाज पर साधा निशाना
पाकिस्तान में आर्थिक संकट को लेकर सियासी हंगामा जारी है. इमरान खान शहबाज शरीफ पर लगातार हमलावर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के नेता और इमरान खान के करीबी माने जाने वाले फवाद चौधरी को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फवाद ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की साजिश की सार्वजनिक तौर से निंदा की थी.
पाकिस्तान मीडिया ने फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की जानकारी दी. इस्लामाबाद पुलिस ने फवाद को गिरफ्तार किया है. पाक चुनाव आयोग के सचिव अमर हमीद ने उनके खिलाफ कोहसर पुलिस ने स्टेशन में शिकाय दर्ज कराई थी.
जियो चैनल के अनुसार फवाद की गिरफ्तारी के वक्त पीटीआई कार्यकताओं की भीड़ वहां मौजूद थी. इमरान खान की सुरक्षा को लेकर कार्यकर्ता फवाद के आवास पर जमा हुए थे.
पीटीआई नेता फारुख हबीब ने फवाद की गिरफ्तारी पर एक ट्वीट में कहा, 'आयातित सरकार पागल हो गई है.' उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट की. रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस सूत्रों ने कहा कि पीटीआई नेता को लाहौर में ठोकर नियाज बेग के पास उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.
पीटीआई के कई नेताओं ने फवाद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. पाक में बुधवार को इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा ऐसी अफवाह फैल गई थी.
पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिस में लिखा, 'ऐसी खबरें है कि कठपुतली सरकार आज रात इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगी.
फवाद चौधरी ने गिरफ्तारी से पहले मीडिया से बात करते हुए शहबाज सरकार पर हमला किया था. पीटीआई के दूसरे नेता ने दावा किया सरकार इमरान की गिरफ्तारी के लिए माहौल तैयार कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -