अफगानिस्तान में जा घुसा PAK का फाइटर विमान! तोरखम में छिड़ी जंग तो अंजाम पर बड़ी बोल गया तालिबान
तालिबान और पाकिस्तान की सेना के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ा हुआ है. टीटीपी आतंकियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की सेना अफगानिस्तान में किलर ड्रोन और फाइटर जेट भेज रही, जिससे अफगानिस्तान की सेना बुरी तरह भड़क गई है. यही वजह है कि दोनों ही ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान और पाकिस्तान सेना में चेकपोस्ट बनाने को लेकर तोरखम इलाके में जंग चल रही है. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना ने दो अफगानी बच्चों और महिला की हत्या कर दी है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद बोले कि उनकी सरकार पाकिस्तान फाइटर जेट की ओर घुसपैठ के मामले में जांच कर रही है, जबकि इससे पहले भी अफगानी जनता ने शिकायत की थी कि पाकिस्तानी सेना के फाइटर जेट उनके कुछ प्रांतों में हवाई गश्त लगा रहे हैं.
पाकिस्तान ने इसके पहले अमेरिकी ड्रोन विमान को अफगानिस्तान में गश्त लगाने के लिए हवाई इलाका मुहैया कराया था.
दरअसल, तालिबान ने अशरफ गनी की सरकार को हटाकर अफगानिस्तान पर कब्जा किया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी तरह वह पाकिस्तान कब्जाने के लिए हमले कर रहा है, जिसमें अब तक कई सैनिक और आम नागरिक मारे जा चुके हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि टीटीपी आतंकी पाकिस्तान सरकार को गैर इस्लामिक समझते हैं.
इतना ही नहीं, पाकिस्तान सरकार का विरोध करने वाले टीटीपी आतंकियों का लक्ष्य है कि पाकिस्तान में शरिया कानून लागू किया जाना चाहिए. इन आतंकियों ने पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में कुछ इलाकों पर कब्जा किया है. पाकिस्तानी सैनिक जल्दी न पहुंच सकें, इसको लेकर टीटीपी आतंकियों ने सड़कें खोद दी हैं.
तालिबान की ओर से सड़कें खोदने के कारण पाकिस्तान के वजीरिस्तान में खाने और पानी की स्पलाई रुक गई है. तालिबान का ये साफ कहना है कि वह अंग्रेजों की खींची सीमा को नहीं मानते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -