Marvia Malik: जानें कौन है पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर टीवी न्यूज एंकर, जिस पर चली अंधाधुंध गोलियां
मारविया मलिक पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर टीवी न्यूज एंकर है, जिसकी उम्र 26 साल है. वो देश में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए आवाज उठाती हैं, जिसका कई लोग विरोध करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी न्यूज एंकर कुछ समय के लिए सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर से बाहर चली गई थीं.
ट्रांसजेंडर न्यूज टीवी एंकर किसी तरह की सर्जरी कराने के लिए बाहर गई थीं और कुछ समय पहले लाहौर लौटी थीं.
मारविया मलिक ने इतिहास रचते हुए साल 2018 में पहली बार इस्लामिक देश पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर होकर न्यूज एंकर बन के करियर की शुरुआत की.
वो पाकिस्तान में स्थित कोहेनूर न्यूज टीवी की एंकर है. उन्होंने कई इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके लिए ये रास्ता आसान नहीं था.
मारविया मलिक को लगातार ट्रांसजेंडर लोगों के हक के लिए आवाज उठाने के लिए धमकियों भरे फोन आते हैं.
मारविया मलिक को बचपन से ही न्यूज एंकर बनने का शौक था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -