ये है PAK की पहली Transgender न्यूज एंकर, खूबसूरती में वहां की हीरोइनों पर भी भारी, देखें PHOTOS
मारविया मलिक (Marvia Malik) का जन्म 1997 में लाहौर में तीन भाई-बहनों के परिवार में हुआ था. उन्हें बचपन से ही, यानी स्कूल के दिनों से ही उसके सहपाठियों द्वारा धमकाया गया था, लेकिन वह अपनी मैट्रिक पूरी करने में सफल रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब वह जवान हुई, तो उसे अहसास हुआ कि वो ट्रांसजेंडर है, जिनमें न महिलाओं के गुण हैं न पुरुषों जैसे गुण. कुछ ही समय में वह अपने परिवार से अलग हो गई. घर छोड़ने के बाद उन्होंने दूसरी ट्रांस-विमेंस के बीच रहना शुरू कर दिया.
मारविया ने ठाना कि वो जीवन भर एक वकील या पत्रकार बनकर ट्रांसजेंडर्स कम्युनिटी की आवाज उठाएगी. उसका ये सपना पूरा हुआ मार्च 2018 में, जब मारविया मलिक पाकिस्तानी मीडिया में न्यूज़रीडर की भूमिका निभाने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं.
जब उन्होंने 2018 में अपनी शुरुआत की, तो वह पाकिस्तानी टेलीविजन पर दिखाई देने वाली खुले तौर पर पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़रीडर बन गईं.
वह पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर्स के लिए संपत्ति के अधिकारों की वकालत करने की तैयारी कर रही हैं. वह उनके लिए रोजगार और संसद तक पहुंचने के लिए आरक्षण की भी मांग कर रही हैं.
खास बात ये है कि मारविया मलिक (Marvia Malik) खुद को तीसरा लिंग (ट्रांसजेंडर) नहीं मानतीं.
इसी साल, जब फरवरी 2023 में, मारविया एक फार्मेसी से घर लौट रही थीं, तभी दो बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं. हत्या के प्रयास में वह बाल-बाल बचीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -