एक्सप्लोरर
Pakistan Flood: एक किलो प्याज की कीमत हुई 500 रुपये, बाढ़ ने बढ़ाई पाकिस्तान की मुसीबत
Pakistan Flood: पाकिस्तान में आये बाढ़ के कारण सब्जियों और फलों की कीमतों में वृद्धि के बीच पाकिस्तान सरकार ने भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है. पाकिस्तानी मीडिया ने यह जानकारी दी है.
![Pakistan Flood: पाकिस्तान में आये बाढ़ के कारण सब्जियों और फलों की कीमतों में वृद्धि के बीच पाकिस्तान सरकार ने भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है. पाकिस्तानी मीडिया ने यह जानकारी दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/32a5a709f7242425224329a307aba6c21661777397356528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान बाढ़
1/7
![पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आये विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/c57d0f639a6152a8ebde9c94c2288f84b1f44.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आये विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है.
2/7
![बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. साथ ही घरों और होटलों को भी नुकसान हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/38ce9c45a0244740ea8df07051d553d6d40be.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. साथ ही घरों और होटलों को भी नुकसान हुआ है.
3/7
![न्यूज एजेंसी एनएआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने घोषणा की है कि वे लोग बाढ़ और खाने-पीने समेत अन्य चीजों के बढ़े दाम के चलते भारत के साथ ट्रेड रूट को खोलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/d90c91445575d6750bf0a74c67346393a3f52.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूज एजेंसी एनएआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने घोषणा की है कि वे लोग बाढ़ और खाने-पीने समेत अन्य चीजों के बढ़े दाम के चलते भारत के साथ ट्रेड रूट को खोलेगा.
4/7
![पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माइल ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाढ़ से देश की अर्थव्यवस्था को कम से कम 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/65192a317f3443f049157e6ca458b1abf1fda.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माइल ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बाढ़ से देश की अर्थव्यवस्था को कम से कम 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
5/7
![बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. साथ ही घरों और होटलों को भी नुकसान हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/b821f5357609eb2fe20c5b1d02079e92947bf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. साथ ही घरों और होटलों को भी नुकसान हुआ है.
6/7
![लाहौर में स्थित बाजार के थोक व्यापारी रिजवी ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है.’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/880a1bedb229251a36d58d9d86a1cf5501fab.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाहौर में स्थित बाजार के थोक व्यापारी रिजवी ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है.’’
7/7
![लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है. चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है. उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना आसान नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर टैक्स बढ़ा दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/d857e8f4b95b913ff3266783888f58a1e384c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है. चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है. उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना आसान नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर टैक्स बढ़ा दिया है.
Published at : 29 Aug 2022 06:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)