एक्सप्लोरर
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत को लेकर क्या कह दिया-'इंडिया में परमाणु...'
Pakistan On Radioactive Element: बिहार पुलिस ने रेडियोएक्टिव पदार्थ की कालाबजारी करने वालों को गोपालगंज से गिरफ्तार किया था. घटना के बाद से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ बोलने से नहीं चूक रहा.
![Pakistan On Radioactive Element: बिहार पुलिस ने रेडियोएक्टिव पदार्थ की कालाबजारी करने वालों को गोपालगंज से गिरफ्तार किया था. घटना के बाद से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ बोलने से नहीं चूक रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/39b0671686c5b5cbe37caf1dcb870ae417235986411621021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार में मिला रेडियोएक्टिव पदार्थ को बोला पाकिस्तान
1/7
![पाकिस्तान भारत की बुराइयां करने का कोई मौका नहीं छोड़ता. भले ही पाकिस्तान की खुद की हालात खराब हो लेकिन भारत के खिलाफ बोलने से कभी नहीं चूकता. इन दिनों भी पाकिस्तान कुछ ऐसा ही कर रहा है और इस बार भी उसे मुद्दा बिहार से मिल गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/56f6e90280dff2afc673691d815fb8719b585.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान भारत की बुराइयां करने का कोई मौका नहीं छोड़ता. भले ही पाकिस्तान की खुद की हालात खराब हो लेकिन भारत के खिलाफ बोलने से कभी नहीं चूकता. इन दिनों भी पाकिस्तान कुछ ऐसा ही कर रहा है और इस बार भी उसे मुद्दा बिहार से मिल गया है.
2/7
![बिहार पुलिस ने कुछ दिनों पहले रेडियोएक्टिव पदार्थ जब्त किया था, जो तस्करी करके ले जाया जा रहा था, लेकिन मौके पर पुलिस निकले कार्रवाई करके उसे जब्त कर लिया. पाकिस्तानी इसी मुद्दे को उठाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये बताना चाह रहा है कि भारत में रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/c0b96b22d78b78e786baa1e44b5ab86a9be93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार पुलिस ने कुछ दिनों पहले रेडियोएक्टिव पदार्थ जब्त किया था, जो तस्करी करके ले जाया जा रहा था, लेकिन मौके पर पुलिस निकले कार्रवाई करके उसे जब्त कर लिया. पाकिस्तानी इसी मुद्दे को उठाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये बताना चाह रहा है कि भारत में रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी की जाती है.
3/7
![पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि वह बहुत चिंतित है और इसके पीछे की वजह यह है कि भारत में परमाणु और रेडियोएक्टिव पदार्थ की चोरी और अवैध बिक्री हो रही है. भारत में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है, सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/0b9701f82809d688814aab13d94963f57f4ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि वह बहुत चिंतित है और इसके पीछे की वजह यह है कि भारत में परमाणु और रेडियोएक्टिव पदार्थ की चोरी और अवैध बिक्री हो रही है. भारत में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है, सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर सवाल उठाती है.
4/7
![बीते शुक्रवार बिहार के गोपालगंज में 850 करोड़ रुपए के मूल्य का कैलिफोर्नियम (रेडियोएक्टिव पदार्थ) जिसे जांच के लिए मुंबई ट्रांबे के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की एक टीम पहुंची. वहीं एफएसएल की भी टीम यह जांच करने में लगी है कि इस पदार्थ का उत्पादन कहां हुआ और किस लैब से इसे चुराया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/47f02ae14a9a9a537d17232955cc4abc5951e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते शुक्रवार बिहार के गोपालगंज में 850 करोड़ रुपए के मूल्य का कैलिफोर्नियम (रेडियोएक्टिव पदार्थ) जिसे जांच के लिए मुंबई ट्रांबे के भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की एक टीम पहुंची. वहीं एफएसएल की भी टीम यह जांच करने में लगी है कि इस पदार्थ का उत्पादन कहां हुआ और किस लैब से इसे चुराया गया.
5/7
![बिहार के गोपालगंज में हुई है पहली घटना नहीं है इसके पहले भी करोड़ों रुपए के मूल के रेडियो एक्टिव पदार्थ पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं जिसकी कालाबाजारी हो रही थी. 2021 में झारखंड में 6.4 किलोग्राम यूरेनियम बरामद हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/a4d71d6d1babe38218e54ba3caccab55a5cb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिहार के गोपालगंज में हुई है पहली घटना नहीं है इसके पहले भी करोड़ों रुपए के मूल के रेडियो एक्टिव पदार्थ पुलिस द्वारा जप्त किए गए हैं जिसकी कालाबाजारी हो रही थी. 2021 में झारखंड में 6.4 किलोग्राम यूरेनियम बरामद हुआ था.
6/7
![2021 में 7 किलोग्राम नेचुरल यूरेनियम को बेचा जा रहा था. वहीं साल 2022 में नेपाल में 7 भारतीय लोगों को यूरेनियम बेचते हुए पुलिस ने पकड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/dac7cbb4a67a32718807f4c29407783a53f60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2021 में 7 किलोग्राम नेचुरल यूरेनियम को बेचा जा रहा था. वहीं साल 2022 में नेपाल में 7 भारतीय लोगों को यूरेनियम बेचते हुए पुलिस ने पकड़ा था.
7/7
![बीते साल की बात करें तो दुनिया भर के 31 देश से 168 परमाणु रेडियोएक्टिव पदार्थ चोरी होने के मामले सामने आए थे, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने चिंता जाहिर की थी. वहीं हम बात बीते 30 वर्षों की करें तो दुनिया भर में ऐसे 4243 मामले दर्ज हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/d37e59876d3190fe2721be8f617556b9805e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते साल की बात करें तो दुनिया भर के 31 देश से 168 परमाणु रेडियोएक्टिव पदार्थ चोरी होने के मामले सामने आए थे, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने चिंता जाहिर की थी. वहीं हम बात बीते 30 वर्षों की करें तो दुनिया भर में ऐसे 4243 मामले दर्ज हो चुके हैं.
Published at : 14 Aug 2024 07:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)