Pakistan Elections 2024: महंगाई, भ्रष्टाचार की मार झेल रहे पाकिस्तान में कितना ताकतवर यूथ वोटर?
मंहगाई और भ्रष्टाचार की समस्याओं से जूझ रहे पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं, जिसके लिए देशभर में कुल 90 हजार 675 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ये मतदान केंद्र पाकिस्तान के चार प्रांतों में स्थापित किए गए हैं. इन चुनाव में तकरीबन 12.8 करोड़ वोटर्स अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में युवा वोटर्स की संख्या तकरीबन 5 करोड़ 68 लाख है जबकि 2018 में यह संख्या 4 करोड़ 64 लाख के करीब थी. इस तरह पाकिस्तान के युवा वोटर्स में कुल 1 करोड़ 42 लाख का इजाफा हुआ है.
पाकिस्तान देश के कुल 12.8 करोड़ वोटर्स में से 44.22 प्रतिशत युवा मतदाता हैं हालांकि 2018 में यह प्रतिशत 43.82 था. इनमें 2.3 करोड़ वोटर्स 18 से 25 साल की उम्र के हैं. 3.3 करोड़ 26 से 35 आयु वर्ग में आते हैं.
रिपोर्ट ये भी बताती है कि युवा वोटर्स की ये संख्या सोशल मीडिया के प्रभाव के चलते प्रभावित हुई है. पाकिस्तान के चार प्रांतों में से पंजाब में युवा मतदाताओं की संख्या 3.1 करोड़ है तो वहीं सिंध में ये संख्या 1.1 करोड़ है.
तीसरा प्रांत खैबर पख्तूख्वा है, जहां युवा वोटर्स की आबादी 1.07 करोड़ है. इसके अलावा चौथे प्रांत बलूचिस्तान में 23 लाख युवा मतदाता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -