Afghanistan Crisis: क्या तालिबान सरकार को मान्यता देगा पाकिस्तान? जानें इमरान खान के मंत्री ने क्या कहा
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अलगी सरकार को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान अन्य देशों के साथ संपर्क में है और अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता देने के मुद्दे पर क्षेत्रीय निर्णय के आधार पर फैसला करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि तालिबान के काबुल पर नियंत्रण के संबंध में पाकिस्तान एकतरफा फैसला नहीं लेगा. उन्होंने कहा, ''हम क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तर पर अपने मित्रों के संपर्क में हैं और हम इसके अनुसार ही निर्णय लेंगे.''
चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने युद्धग्रस्त पड़ोसी देश के बदलते हालात को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. मंत्री ने कहा, ''हम इस बात से संतुष्ट हैं कि अफगानिस्तान में बदलाव के कारण न तो कोई रक्तपात हुआ और न ही युद्ध शुरू हुआ.''
बता दें कि तालिबान अगली सरकार बनाने की कवायद में जुटा है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि वह अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चाहता है जिसमें सभी पक्ष शामिल हों. साथ उसने अपने पड़ोसियों और वैश्विक समुदाय को आश्वस्त किया कि वह अपनी जमीन से किसी को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा.
ऐसी चर्चा है कि तालिबान के राजनीतिक विंग का मुखिया मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार में राष्ट्रपति पद का चेहरा हो सकता है. बिरादर तालिबान मूवमेंट के संस्थापक मुल्ला उमर का करीबी सहयोगी रहा है और लंबे वक्त से तालिबान के फैसले में अहम भूमिका निभाता चला आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -