Pakistan Mashaal Malik: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सलाहकार बनीं आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल, भारत के लिए क्या है संदेश?
पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर की मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मामलों के विशेष सलाहकार के पद पर मुशाल मलिक को नियुक्त किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुशाल मलिक जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता और आतंकी यासीन मलिक की पत्नी है.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक मुशाल मलिक के विशेष सलाहकार बनने पर राजनीतिक क्रिटिक्स सोहेल वड़ावइच ने सही ठहराया है.
सलाहकार सोहेल वड़ावइच ने कहा- मुशाल की नियुक्ति की राजनीतिक मायने हैं. ये एक भारत के लिए संदेश है कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को भुलाया नहीं है.
आपको बता दें कि मुशाल अपने पति यासीन मलिक से 20 साल छोटी हैं. उनकी पहली मुलाकात इस्लामाबाद में साल 2005 में हुई थी.
यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक भी कश्मीर मुद्दे को लेकर बेहद प्रतिबद्ध है.
मुशाल मलिक ने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं.
मुशाल मलिक के पिता एम ए हुसैन मलिक एक इंटरनेशनल इकोनॉमिस्ट थे और नोबेल पुरस्कार जूरी के पहले पाकिस्तानी मेंबर थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -