एक्सप्लोरर
कराची के नए मॉल से क्या-क्या उठा ले गए पाकिस्तानी, लूटपाट का वीडियो वायरल
Mall Looted In Pakistan: पाकिस्तान मूल के विदेश में रहने वाले बड़े कारोबारी ने कराची में एक मॉल खोला, जिसके उद्घाटन के दिन ही जनता ने उसे लूट लिया.
![Mall Looted In Pakistan: पाकिस्तान मूल के विदेश में रहने वाले बड़े कारोबारी ने कराची में एक मॉल खोला, जिसके उद्घाटन के दिन ही जनता ने उसे लूट लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/f0914ac7ee42614321bc260096bd0aed17252641295061021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तानी लोगों ने कराची के मॉल में मचाई लूट
1/8
![भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान अब लूट मार करने पर उतर आया है. हालात इस कदर हो गए हैं कि शायद ही कोई बड़ा बिजनेसमैन यहां इन्वेस्ट करना चाहेगा. वैसे भी पाकिस्तान को कारोबार की लिहाज में सबसे खराब देश माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/0b4158f278169ab23cb23a0cf286bf899aec1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान अब लूट मार करने पर उतर आया है. हालात इस कदर हो गए हैं कि शायद ही कोई बड़ा बिजनेसमैन यहां इन्वेस्ट करना चाहेगा. वैसे भी पाकिस्तान को कारोबार की लिहाज में सबसे खराब देश माना जाता है.
2/8
![हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान के रहने वाले बड़े कारोबारी में विदेश में अपना कारोबार बड़े पैमाने पर सेट किया हुआ था. करोड़ों रुपए निवेश करके बड़ी ही हिम्मत से उन्होंने कराची में एक मॉल बनवाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/7bbc00176248ef671dd639beda14191618ac6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान के रहने वाले बड़े कारोबारी में विदेश में अपना कारोबार बड़े पैमाने पर सेट किया हुआ था. करोड़ों रुपए निवेश करके बड़ी ही हिम्मत से उन्होंने कराची में एक मॉल बनवाया.
3/8
![गुलिस्तान ए जोहर इलाके में बनाए गए इस माल का नाम ड्रीम बाजार रखा गया. बिजनेसमैन ने खूब पैसा लगाते हुए इसका बड़ा इंटीरियर भी बनवाया और ओपनिंग के बाद लोगों को लुभाने और सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर भी दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/7ff66005e29fd8165ec4129747cfe2864d832.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुलिस्तान ए जोहर इलाके में बनाए गए इस माल का नाम ड्रीम बाजार रखा गया. बिजनेसमैन ने खूब पैसा लगाते हुए इसका बड़ा इंटीरियर भी बनवाया और ओपनिंग के बाद लोगों को लुभाने और सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर भी दिए.
4/8
![ड्रीम बाजार में जबरदस्त ऑफर देखकर कराची की जनता मॉल में टूट पड़ी. माल के उद्घाटन के तुरंत बाद ही लोग हजारों की तादाद में जमा हो गए और भीड़ को बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने माल के दरवाजे बंद कर दिए, इसे देख जनता भड़क गई और लाठी-डंडों से शीशे और दरवाजे तोड़ दिए. इसके बाद जनता मॉल में घुसी और जो हाथ में लगा उसे उठाकर ले गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/78408059a1adee7dcb960c4159cb5482b368a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ड्रीम बाजार में जबरदस्त ऑफर देखकर कराची की जनता मॉल में टूट पड़ी. माल के उद्घाटन के तुरंत बाद ही लोग हजारों की तादाद में जमा हो गए और भीड़ को बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने माल के दरवाजे बंद कर दिए, इसे देख जनता भड़क गई और लाठी-डंडों से शीशे और दरवाजे तोड़ दिए. इसके बाद जनता मॉल में घुसी और जो हाथ में लगा उसे उठाकर ले गए.
5/8
![कराची में इतने बड़े मॉल को बनाने के पीछे बिजनेसमैन ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा, लेकिन जनता की भीड़ ने इस मॉल से कपड़े, जूते, किचन का सामान लूट लिया और घंटे भर के अंदर यह मॉल उजाड़ हवेली की तरह दिखने लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/c87bccb015fa88c19961082d6c96b77ba7dc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कराची में इतने बड़े मॉल को बनाने के पीछे बिजनेसमैन ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा, लेकिन जनता की भीड़ ने इस मॉल से कपड़े, जूते, किचन का सामान लूट लिया और घंटे भर के अंदर यह मॉल उजाड़ हवेली की तरह दिखने लगा.
6/8
![इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तो दुनिया भर के लोगों ने पाकिस्तान की जनता को खूब कोसा. सबका कहना था कि ऐसे में कोई कारोबारी पाकिस्तान क्यों जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/439cb0283a95c7d960545bca73579ea8d8a94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तो दुनिया भर के लोगों ने पाकिस्तान की जनता को खूब कोसा. सबका कहना था कि ऐसे में कोई कारोबारी पाकिस्तान क्यों जाएगा.
7/8
![मॉल के अंदर जो भी हुआ उसकी खबर पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग लाठी चार्ज के समय घायल भी हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/5d3c82b9492966cca666d559ebc7933a4ce45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मॉल के अंदर जो भी हुआ उसकी खबर पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ी. कई लोग लाठी चार्ज के समय घायल भी हो गए.
8/8
![हालांकि, अंत में भीड़ पर काबू तो पा लिया गया था, लेकिन तब तक नुकसान बहुत ज्यादा हो चुका था. मॉल अधिकारियों ने उद्घाटन के पहले पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी थी. यही कारण था की हालत को काबू करने में समय लग गया और इतनी बड़ी घटना हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/fb37b146ce01cebb525b318ace6762e11c843.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, अंत में भीड़ पर काबू तो पा लिया गया था, लेकिन तब तक नुकसान बहुत ज्यादा हो चुका था. मॉल अधिकारियों ने उद्घाटन के पहले पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी थी. यही कारण था की हालत को काबू करने में समय लग गया और इतनी बड़ी घटना हो गई.
Published at : 02 Sep 2024 01:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)