एक्सप्लोरर
Pakistan Erica Robin: 'मैं पुरुषों से भरे कमरे में स्विमसूट पहनकर चलूंगी.', पाकिस्तानी मॉडल एरिका कौन जिनके बयान से मचा कोहराम
Pakistan Model: पाकिस्तानी मॉडल वनीजा अहमद ने एरिका रॉबिन को मॉडलिंग के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया था.

पाकिस्तानी मॉडल एरिका रॉबिन
1/9

पाकिस्तान के कराची में रहने वाली एरिका रॉबिन ईसाई हैं. वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई हैं.
2/9

दुबई के यूगेन समूह ने मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का आयोजन किया था. इस समूह के पास ही मिस यूनिवर्स बहरीन और मिस यूनिवर्स मिस्र के आयोजन की भी फ्रेंचाइजी है.
3/9

एरिका रॉबिन के मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर देश भर में आलोचना की जा रही है. इस पर जमात-ए-इस्लामी के सीनेटर मुश्ताक़ अहमद ने शर्मनाक बताया है.
4/9

पाकिस्तानी लोगों के आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए एरिका रॉबिन ने कहा कि आलोचकों को लगता है कि मैं पुरुषों से भरे कमरे में स्विमसूट पहनकर चलूंगी.
5/9

आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फाइनल इस साल नवंबर में अल सल्वाडोर में होगा. इस पर एरिका रॉबिन ने बीबीसी से कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना बहुत अच्छा लगता है.
6/9

एरिका रॉबिन के आलोचकों का कहना है कि वह एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जो प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में सौंदर्य प्रतियोगिताएं दुर्लभ हैं.
7/9

मिस पाकिस्तान वर्ल्ड दुनिया भर में रह रहीं पाकिस्तानी मूल की महिलाओं की सौंदर्य प्रतियोगिता है, जो शायद सबसे अधिक प्रसिद्ध है.
8/9

मिस पाकिस्तान वर्ल्ड को पहली बार 2002 में टोरंटो में आयोजित किया गया था. इसे 2020 में लाहौर में आयोजित किया गया.मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के 72 साल के इतिहास में पाकिस्तान ने कभी भी अपना प्रतिनिधि नहीं भेजा.
9/9

एरिका रॉबिन ने बताया कि दूसरे दौर की चयन प्रतियोगिता जूम पर आयोजित की गई थी. इसमें उनसे उस एक चीज का नाम बताने के लिए कहा गया था जो वह अपने देश के लिए करना चाहती थीं. इस पर एरिका रॉबिन ने जवाब दिया था कि मैं इस मानसिकता को बदलना चाहूंगी कि पाकिस्तान एक पिछड़ा देश है.
Published at : 15 Oct 2023 10:26 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion