Pakistan Beautiful Female Politician: पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत महिला राजनेता, जो किसी एक्ट्रेस को आसानी से दे दें मात, देखें तस्वीरें
मरियम (Maryam Nawaz) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी हैं. वह एक सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं, जो अपनी खूबसूरती और अपनी राजनीति के लिए भी फेमस हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशर्मिला साहिबा फ़ारूक़ी (Sharmila Farooqi) हशाम सिंध की प्रांतीय असेंबली की मौजूदा सदस्य हैं. शर्मिला पाकिस्तान की एक और फेमस महिला नेता हैं और अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं.
सुमैरा मलिक (Sumaira Malik) पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की पूर्व सदस्य हैं. वह खुशाब की एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, जिन्हें इस साल फरवरी में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पंजाब का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
हिना परवेज बट (Hina Pervaiz Butt) PML-N की सदस्य हैं और पाकिस्तान की सबसे होनहार फैशन डिजाइनरों में से एक हैं. हिना एक बिजनेस वुमन है.
बुशरा अंजुम बट (Bushra Anjum Butt) PML-N पार्टी से संबंधित एक पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ हैं.
ससुई पालिजो (Sassui Palijo) एक सिंधी सुंदरी हैं. ससुई पालिजो को सस्सी पालिजो के नाम से भी जाना जाता है. पाकिस्तान में एक युवा उदारवादी नेता हैं. इनका संबंध PPP से है.
सानिया आशिक जबीन (Sania Ashiq Jabeen) अगस्त 2018 से पंजाब की प्रांतीय विधानसभा की सदस्य हैं. PML-N के उम्मीदवार के रूप में सानिया ने 2018 के आम चुनाव में पंजाब विधानसभा की सबसे कम उम्र की सदस्य बनीं.
हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री हैं. वह वर्तमान में पाकिस्तान के विदेश राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
कशमाला तारिक (Kashmala Tariq) महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ सुरक्षा के लिए वर्तमान संघीय लोकपाल हैं. वह अपने साहसिक राजनीतिक रुख और असाधारण आत्मविश्वास के लिए जानी जाती हैं.
आयला मलिक (Ayla Malik) एक पाकिस्तानी राजनेता और पत्रकार हैं, जिन्होंने 2002 से 2007 तक नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में काम किया था. वह पूर्व राष्ट्रपति सरदार फारूक अहमद खान लेघारी की भतीजी और पूर्व संघीय मंत्री सुमैरा मलिक की बहन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -