Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Miss Trans Pakistan 2023: बेहद खूबसूरत है PAK की यह ट्रांसजेंडर, इस साल बनी मिस ट्रांस, तस्वीरें देखिए
'मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023' चुने जाने पर अलीना खान बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस तोहफे को अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन लम्हों में से एक बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें पोस्ट की, और कैप्शन में लिखा, 31 मई, 2023 को यादगार बनाने वाली एक अद्भुत रात!
अलीना ने कहा, कल मेरी क्राउनिंग सेरेमनी थी और यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे पलों में से एक थी. मुझे मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023 का ख़ूबसूरत ख़िताब मिला है!.”
अलीना ने कहा, “मेरी इस उपलब्धि ने ट्रांसजेंडर्स की कम्युनिटी को गौरवांतित किया है. मुझे 'मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023' का ताज पहनाना ये साबित करता है कि हम भी अपनी आवाज बुलंद कर सकती हैं. अब मैं बहुत खुश और संपन्न महसूस कर रही हूं.
अलीना ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए लिखा, “मुझे खुद को फोटो शूट के लिए तैयार करना था और खुद को उन सवालों के लिए तैयार करना था जो मुझसे मंच पर पूछे जाने थे. मेरे साथ विभिन्न श्रेणियों के अन्य प्रतियोगी भी थे, और मैं ट्रांस समुदाय को रिप्रजेंट कर रही थी. मिस ट्रांस पाकिस्तान के खिताब के जरिए अपने का एंबेसडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी.
'मिस ट्रांस पाकिस्तान' पहली बार 2021 में आयोजित किया गया था, जब श्रेया रॉय नामक ट्रांसजेंडर को ताज पहनाया गया था. यह देश में ट्रांस महिलाओं को समर्पित पहला पेजेंट है और पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर महिलाओं को विदेश जाने और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका देता है.
अलीना ने कहा कि यह प्रतियोगिता कुछ मायनों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तरह है. उन्होंने कहा, एक बार जब आप वेबसाइट पर आवेदन करते हैं, तो ऑर्गनाइजेशन प्रोफेशनल [फोटो] शूट करने के लिए कहता है. शूट के बाद, एक इंटरव्यू होता है और फिर वे आपको बताते हैं कि आपका चयन हो गया है या नहीं. और फिर लाहौर में क्राउनिंग सेरेमनी होती है.”
इस साल की 'मिस ट्रांस पाकिस्तान' सेरेमनी को बुधवार, 31 मई को आयोजित की गई, जिसमें मिस पाकिस्तान, मिसेज पाकिस्तान और मिस पाकिस्तान ओवरसीज जैसे अन्य खिताब भी चुने गए. वहीं, अलीना को पूर्व मिस पाकिस्तान, आरिज चौधरी ने ताज पहनाया.
अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात करते हुए, अलीन ने कहा, मुझे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना है, इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं. इससे पहले वह फिल्म जॉयलैंड में अपने रोल के चलते पॉपुलर हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -