Pakistan Shahzadi Rai: 'जब आप ऊंचा उड़ोगे तो लोग आप पर पत्थर फेकेंगे...', शहजादी के इस ट्वीट पर बाग-बाग हुए पाकिस्तानी, देखें PHOTOS
शहजादी रॉय (Shahzadi Rai) ने अपनी प्रोफाइल फोटो अपडेट करने बाद कल ट्वीट किया— जब आप ऊँचे उड़ोगे तो लोग आप पर पत्थर फेकेंगे. तो नीचे मत देखो. बस ऊंची उड़ान भरो ताकि पत्थर आप तक न पहुंचें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहजादी (Shahzadi Rai) की नई तस्वीर ट्विटर पर आते ही बहुत-से लोग ट्विटर पर रिप्लाई देने लगे. एक पाकिस्तानी ने कहा, साहिबा...आप ग्रेट हैं, आप अपनी कम्यूनिटी के हित में खूब काम कर रही हैं. आप जैसी नेता और हों मुल्क भी तेज तरक्की करे.
ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी की पार्षद चुने जाने पर शहजादी ने एक ट्वीट में कहा- वाकई.. नीतियों से फर्क पड़ता है. और समाज के लिए समावेशी नीतियां आवश्यक हैं. PPP की समावेशी नीतियां इसका बेहतरीन उदाहरण हैं, हम उन मूल अधिकारों के आभारी हैं जो उन्होंने हमें दिए हैं. ऐसे अधिकार जिनके लिए हम सदियों से वंचित थे, अब हमें मिल रहे हैं.
डॉन की खबर के मुताबिक, इसी माह की शुरूआत में शहजादी राय और चांदनी शाह KMC सिटी काउंसिल की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य बनीं.
शहजादी के पार्षद बनने पर पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई ट्रांसजेंडर इस पोस्ट तक पहुंचा.
शहजादी कहती हैं- मैं ट्रांसजेंडर राइट्स की पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हूं और जेंडर इंटरएक्टिव एलायंस में वॉयलेंस केस मैनेजर हूं. मुझे अपनी कम्यूनिटी के लिए काम करने पर गर्व है.
शहजादी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनके ट्विटर अकाउंट पर ही फॉलोअर्स की संख्या 17 हजार से ज्यादा है.
दुनिया में कई फेमस हस्तियां हुई हैं जिन्होंने एक मुकाम पर पहुंचकर अपना सेक्शुअल ओरिएंटेशन दुनिया के सामने जाहिर किया और अपना जेंडर बदल लिया. शहजादी भी ऐसी ही हस्ती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -