Pakistan Mushal Hussain Malik: विवादों में मुशाल मलिक, कश्मीर और PM मोदी को लेकर उगला जहर, 20 साल बड़े यासिन मलिक से शादी करने वाली ये पाकिस्तानी महिला कौन है
मुशाल हुसैन मलिक कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी हैं. इन दोनों की मुलाकात साल 2005 में पाकिस्तान में हुई थी और 2009 में इन्होंने शादी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेल में बंद वरिष्ठ हुर्रियत नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल ने एक बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि विश्व शक्तियां और संयुक्त राष्ट्र निकाय निर्दोष कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं.
मुशाल हुसैन मलिक ने पीएम नरेंद्र मोदी को क्रूर बता कर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर दबाव डालें उन्हें कश्मीरियों को उनके अधिकार का हक दिलाए.
मुशाल ने कहा कि जी 20 देशों को यह याद रखना चाहिए कि अगर वे IOJK में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोदी के निमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तो उन्हें उत्पीड़क के पक्ष में देखा जाएगा.
हुर्रियत नेता मुशाल हुसैन मलिक ने जी 20 देशों से आह्वान किया कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि कब्जे वाले क्षेत्र में मानवता के खिलाफ अपराध करके भारत बर्बरता और आतंकवाद की सभी हदें पार कर रहा है.
मुशाल हुसैन मलिक ने कहा कि श्रीनगर में जी 20 की बैठक आयोजित करने के पीछे भारत का गुप्त उद्देश्य क्षेत्र में सामान्य स्थिति की झूठी धारणा बनाना और क्षेत्र के अपने अवैध कब्जे को वैध बनाने की कोशिश करना है.
मुशाल हुसैन मलिक ने कहा कि जी 20 सदस्यों को पीएम मोदी सरकार को IOJK में जी 20 के बैठक में कश्मीर का इस्तेमाल करने से रोकना चाहिए.
मुशाल हुसैन मलिक ने कहा कि भारत सरकार के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए दुनिया के शक्तिशाली देशों को श्रीनगर में बैठक का बहिष्कार करना चाहिए.
मुशाल ने कहा कि जी 20 की बैठक से पहले श्रीनगर का पुनर्निर्माण करने में भारत व्यस्त था, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों को गुमराह करना और कश्मीर के लोगों के खिलाफ की गई ज्यादतियों को छिपाना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -