POK Protest: भारत में मिला दो PoK! पाकिस्तान में सड़कों पर उतरे लोग, पोस्टर लगाकर दी चेतावनी
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसके कारण सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीओके में पुलिस प्रशासन के इस हिंसक झड़प में एक आम नागरिक की मौत हो गई. वहीं गुस्साई भीड़ एक पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े इसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया और इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है.
हड़ताल की आशंका के चलते पाक प्रशासित कश्मीर सरकार ने पूरे पीओके में धारा 144 लागू कर दी थी. इसके साथ ही 10 और 11 मई को सभी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी थी.
मुजफ्फराबाद और मीरपुर डिवीजनों के कई इलाकों में रात भर की छापेमारी में अपने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद शुक्रवार को हड़ताल का आह्वान किया था. फिलहाल,पुलिस अराजक तत्वों पर क़ाबू पाने की कोशिश कर रही है.
पीओके में बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और एक सैन्य खुफिया वाहन को भी (प्रदर्शनकारियों द्वारा) नष्ट कर दिया गया.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -