Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PoK: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में होना चाहते हैं शामिल, इस पीओके एक्टिविस्ट ने किया बड़ा दावा
डॉ. अमजद अयूब मिर्जा कहते हैं. मैं सोचता हूं कि वक्त आ गया है कि भारत पाकिस्तान की सेना के एक और सरेंडर की तैयारी करें. क्योंकि पाकिस्तान के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं खासकर पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान में.(फोटो- Getty)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉ. अमजद कहते हैं कि पाकिस्तान अधिकृत गिलगित बाल्टिस्तान में लोगों के पास खाना नहीं है. आटा नहीं है दाल नहीं है. वहां बिजली कटौती चरम पर है. पाक अधिकृत दोनों इलाकों में लोग मर रहे हैं, चारों तरफ भूख और भुखमरी का बोलबाला है. (फोटो-डॉ.अमज़द यूट्यूब चैनल )
डॉ. अमजद अयूब मिर्जा मानते हैं कि पाकिस्तान की सेना को स्वीकार करने की जरूरत हैं कि उसमें देश को चलाने की काबिलियत नहीं है. शहबाज शरीफ और इमरान खान जैसी कठपुतलियों के जरिए भी नहीं. उसे पीओजेके और पीओजीबी में अपने हथियार डाल देने चाहिए. (फोटो- Getty)
डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने तो यहां तक कह डाला है कि पाकिस्तान की सेना को एलओसी और एलएसी के मसले पर भारतीय सेना के अधिकारियों से मिलना चाहिए और सरेंडर दस्तावेज पर साइन करने चाहिए. (फोटो- PTI)
डॉ. अमजद अयूब मिर्जा कहते हैं कि पाकिस्तानी सेना को बेहद संजीदगी के साथ पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान को भारतीय सेना को सौंपने के बारे में जरूर सोचना चाहिए.(फोटो- PTI)
डॉ. अमजद अयूब मिर्जा मानते हैं कि पाकिस्तानी सेना के सरेंडर से कत्लेआम और मौतों से बचा जा सकेगा. वह कहते कि पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान के लोग ये चाहते हैं. (फोटो- PTI)
डॉ. अमजद अयूब मिर्जा का कहना है कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान 6 मिलियन लोग पाकिस्तान की सेना के भारतीय सेना के सामने सरेंडर की राह तक रहे हैं. (फोटो- PTI)
पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के लोग भारतीय सेना का इंतजार कर रहे हैं कि वो आए और उन्हें इन दो जेलों से छुड़ाकर ले जाए जो कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के नाम से जाने जाते हैं. (फोटो- PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -