एक्सप्लोरर
F-16 नहीं F-35 लेगा भारत, सुनते ही पाकिस्तान के छूटे पसीने? एक्सपर्ट कमर चीमा ने बता दिया क्या है PAK का प्लान, आप भी जान लें
अमेरिका ने भारतीय वायु सेना को एफ-16 फाइटर जेट देने का ऑफर दिया है, जिसे लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने दावा किया भारत इसे कबूल नहीं करेगा. भारत इस जेट में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है.

अमेरिका के भारत को ऑफर से घबराया पाकिस्तान, कमर चीमा ने बताया क्या है पाक की प्लानिंग?
1/6

अमेरिका ने भारतीय वायु सेना के लिए अत्याधुनिक एफ-16 फाइटर जेट देने का ऑफर दिया, जिसे सुनकर पाकिस्तान के होश फाख्ता हो गए हैं. पाकिस्तान काफी समय से F-16 का इस्तेमाल कर रहा है और जैसे ही उसने सुना कि अमेरिका भारत को ये हथियार देने वाला है तो पाकिस्तान तनाव में आ गया.
2/6

संयुक्त राज्य अमेरिका की पैसिफिक एयरफोर्स (PACAF) के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल डेविड ने 12 सितंबर को कहा था कि अमेरिका भारत को एफ-16 फाइटर जेट देने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास ज्यादा ऑप्शन होंगे तो भारतीय वायु सेना मजबूत बनेगी.
3/6

डिप्टी मेजर जनरल डेविड ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिका भारत को एफ-16 फाइटर जेट इसलिए देना चाहता है, ताकि भारतीय वायु सेना और भी ज्यादा मजबूत बन सके और आने वाले खतरों का बेहतर तरीके से सामना कर सके.
4/6

अमेरिका के पीएसीएएफ के इस ऑफर के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि अमेरिका ने बड़े चाव से भारत को एफ-16 फाइटर जेट देने की बात की है. उन्होंने दावा किया कि भारत इसे कबूल नहीं करेगा. भारत को एफ-16 जेट में कोई दिलचस्पी नहीं है. भारत इससे बहुत आगे की सोच रहा है.
5/6

कमर चीमा ने कहा कि भारत अब एफ-35 फाइटर जेट का दावेदार है. कमर चीमा ने कहा भारतीय वायु सेना नई नवेली नहीं है. अमेरिका भारत को किसी भी तरह की ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है.
6/6

कमर चीमा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस समय चीन से खतरनाक एफ-31 ले रहा है. पाकिस्तान भारतीय फौज का मुकाबला पुराने जेट से नहीं कर सकता. उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा बड़ी चुनौती चीन है. चीन से भारत को समुद्र से लेकर जमीन तक हर जगह चुनौती मिल रही है. भारत को पाकिस्तान से कोई डर नहीं है.
Published at : 16 Sep 2024 12:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion