Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Invention: दुनिया के पहले कम्प्यूटर वायरस से लेकर ह्यूमन सॉलिड वेस्ट को चारकोल में बदलने तक, कुछ आविष्कार जो पाकिस्तानी वैज्ञानिकों ने किए
डॉ. नवीद सैयद पहले वैज्ञानिक हैं जो ब्रेन के सेल को एक सिलिकॉन चिप से जोड़ने में कामयाब रहे थे. इस पाकिस्तानी ने दुनिया को एक बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद की. यह खोज ह्यूमन ब्रेन को कंप्यूटर के साथ जोड़ने में मदद करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में एक पाकिस्तानी फर्टिलाइजर कंपनी ने फर्टिलाइजर बनाने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार किया है. इसमें फर्टिलाइजर से बम नहीं बना सकते हैं.
सागर वीणा का इस्तेमाल शास्त्रीय संगीत में किया जाता है. इसे लाहौर के संजननगर संस्थान में रज़ा काज़िम ने बनाया था. इसे बनाने में 40 साल का समय लगा था.
पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब उल हक ने 1990 में Human Development Index (HDI) तैयार किया था.
पाकिस्तानी रिसर्चर सोहेल खान ने लाफबॉरो यूनिवर्सिटी में एक टॉयलेट बनाया है. ये ह्यूमन सॉलिड वेस्ट को ऑर्गेनिक चारकोल में बदल देता है. इस चारकोल को जलाया जा सकता है.
फारूक अल्वी ब्रदर्स ने 1986 में लाहौर में ब्रेन नाम का एक कम्प्यूटर वायरस तैयार किया.
ओमाया एक सिस्टम है. इसका आविष्कार अयूब के ने किया है. ये लिक्विड को दिमाग के अंदर पहुंचाने में मदद करती है. इसका इस्तेमाल ब्रेन ट्यूमर वाले रोगियों के उपचार के लिए किया जाता है.
पाकिस्तानी अमेरिकी डॉक्टर ने जागे होने पर मरीजों के फाइबर-ऑप्टिक ब्रोंकोस्कोपी के दौरान ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए प्लुरल पेरिटोनियल शंट और एक विशेष एंडोट्रैचियल ट्यूब का आविष्कार किया.
पाकिस्तानी कंप्यूटर वैज्ञानिक जीशान-उल-हसन उस्मानी ने ब्लास्ट फोरेंसिक पर आधारित एक सॉफ्टवेयर सिमुलेशन तैयार किया है. ये संभावित आत्मघाती हमलावर के बगल में खड़े होने पर हमें आगाह कर देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -