Pakistani Transgender : ये हैं पाकिस्तान की 'शहजादी' और 'चांदनी', जेंडर चेंज कर बनीं पार्षद, तस्वीरें दुनिया में छाईं, देखिए
शहजादी राय और चांदनी शाह दोनों ने कराची महानगर निगम (KMC) का चुनाव जीता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई ट्रांसजेंडर इस पोस्ट तक पहुंचा हो.
अब दोनों के शपथग्रहण के बाद उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं.
पार्षद बनने के बाद शहजादी शाह ने कहा- 'मैं एक ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट हूं, और जेंडर इंटरएक्टिव एलायंस में वॉयलेंस केस मैनेजर हूं. मुझे अपनी कम्यूनिटी के लिए काम करने पर गर्व है.'
पार्षद बनने के बाद शहजादी शाह को बधाई देने वालों का तांता लग गया. बहुत-से पाकिस्तानी उनके साथ फोटो खिंचाने पहुंच रहे हैं.
शहजादी शाह पाकिस्तान की एक युवा ट्रांसजेंडर हैं. उनकी उम्र 40 साल से कम है और वो एक्ट्रेस जैसी दिखती हैं.
दुनिया में ऐसी कई फेमस हस्तियां हुईं जिन्होंने एक मुकाम पर पहुंचकर अपना सेक्शुअल ओरिएंटेशन दुनिया के सामने जाहिर किया और अपना जेंडर बदल लिया. पाकिस्तान भी एक ऐसा देश है.
पाकिस्तान में पिछले ही महीने एक ट्रांसजेंडर, जिसका नाम अलीना खान (Alina Khan) है, उसे मिस ट्रांस पाकिस्तान 2023 का ताज पहनाया गया.
अलीना खान इतनी खूबसूरत हैं कि उनको सामने देखकर कोई पुरुष उन पर मुग्ध हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -