Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pak Space Agency: कभी इसरो से आगे थी पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी SUPARCO, अब हालात ऐसे की बजट के नाम पर मिले हैं मात्र 200 करोड़ रुपये
पाकिस्तान ने 16 सितंबर 1961 में स्पेस एंड अपर एटमॉसफेयर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (SUPARCO) बनाया. वह भी भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के आधिकारिक गठन से करीब आठ साल पहले. इसरो की स्थापना 1969 में हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ एशियन वॉयस के मुताबिक SUPARCO को शुरूआत में स्पेस में काफी सफलताएं हासिल हुईं. 1960 के दशक में इसे अमेरिका का साथ मिला.
अमेरिका को 1960 के दशक में मून मिशन की लॉन्चिंग के लिए लोकेशन की तलाश थी. हिंद महासागर लॉन्चिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त जगह थी. इस वजह से अमेरिका पाकिस्तान के करीब आया.
अमेरिका की मदद से पाकिस्तान ने 1962 में Rehbar-1 के तौर पर अंतरिक्ष में अपना पहला रॉकेट लॉन्च किया. वह ऐसा करने वाला दुनिया का 10वां मुल्क बना. Rehbar-1 एक टू-स्टेज वाला रॉकेट था, जिसका मुख्य काम पृथ्वी के ऊपरी वातावरण की स्टडी करना था.
अंतरिक्ष में मिली शुरुआती सफलताओं के बाद पाकिस्तान ने मिसाइलों को तैयार करने पर जोर देना शुरू किया. 80 के दशक के आखिर में Hatf Programme तैयार किया गया, जिसके जरिए बैलिस्टिक मिसाइलें बनाई गईं.
पाकिस्तान ने अब तक पांच सैटेलाइट्स स्पेस में भेजे हैं. इसमें बद्र-1, बद्र-बी, पाकात-1आर, पाकसाक-1, आईक्यूब-1 और पाकिस्तान रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट.
पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी ने अब तक कोई बड़ा काम नहीं किया है. पाकिस्तान ने 62 साल में सिर्फ पांच सैटेलाइट ही छोड़े हैं.
भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने अब तक सैकड़ो सैटेलाइट छोड़े दिए हैं. इसके अलावा मून मिशन को लेकर भी काम किया है. वहीं आज यानी 23 अगस्त को भारत का चंद्रयान-3 चांद पर लैंड करने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -