Pakistan: सड़कों पर चल रही गोलियां, हर तरफ हाहाकार; क्यों अपने ही नागरिकों की खून की प्यासी पाकिस्तान सरकार?
पाकिस्तान में हो रहे प्रदर्शन से यह तो पता चल गया है कि मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के दिन अब पूरे होने वाले हैं. पाकिस्तान की हालत तो यही बयां कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरान खान के समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अलग-अलग जगह पर आगजनी और हिंसा की खबरें आ रही है.
जो पाकिस्तान कश्मीर पर पैलेट गन के इस्तेमाल को लेकर भारतीय सेना को ज्ञान दे रहा था वह आज अपने ही आम लोगों पर पैलेट गन का इस्तेमाल कर रहा है.
इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ ने पाकिस्तान में कसम खा ली है कि यह प्रदर्शन तब तक नहीं थामेगा, जब तक इमरान खान जेल से बाहर नहीं आ जाते. इन प्रदर्शनों के बीच छह सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं. इमरान खान पार्टी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह इस प्रदर्शन को रोकने वाले नहीं है.
पाकिस्तान से प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. सड़कों पर धुआं दिखाई दे रहा है तो कहीं गोलियां चल रही है, गोलियों की तड़पाहट से लोग यहां वहां भाग रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की आंखें बंद हो गई है. लोगों को मरता हुआ देख शहबाज शरीफ कुछ नहीं बोल रहे हैं.
पाकिस्तान की ऐसी तस्वीर पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. प्रदर्शन इस तरह बढ़ गया है कि अब इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद के डी चौक तक पहुंच गए हैं. डी चौक वही जगह है, जहां पर कई सरकारी इमारतें, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और सुप्रीम कोर्ट स्थित है.
यह प्रदर्शन की तस्वीर बता रही हैं कि देश पर संकट भारी है और यह लोग रुकने वाले नहीं है क्योंकि प्रदर्शनकारी मरने तक के लिए तैयार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -