'मेरी साड़ी Indian प्रोडक्ट से एक बार धोने पर ही बेकार हो गई', PAK एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर भारतीयों ने दिए मजेदार जवाब
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने 24 जून की रात को ट्वीट किया- इंडियन प्रोडक्ट हमेशा बहुत चीप क्वालिटी के होते हैं. उससे एक बार धोने के बाद ही मेरी वो साड़ी बेकार हो गई, जिसे मेरी बहन यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से लाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन प्रोडक्ट को निम्न गुणवत्ता वाला बताने पर बहुत-से ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को आड़े हाथों ले लिया. कई लोगों ने उसे कहा- आपके पास इतना पैसा नहीं है कि यूएई से साड़ी खरीद कर ला सकें.
एक और भारतीय @TheRainPoet ने एक्ट्रेस सेहर शिनवारी को कहा- क्या तुम भी साड़ी पहनती हो? इस्लाम में साड़ी पहनना हराम नहीं है क्या?
एक ट्विटर यूजर @Vakil_saab29 ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी को कहा, 'तो बुर्का पहनो न, किसने कहा तुम्हें साड़ी पहनने को? साड़ी तो काफिरों का पहनवा है.
ट्विटर पर एक और भारतीय दीपक @boomeroo1 ने सेहर शिनवारी को कहा- भारतीय उत्पाद हमेशा बहुत अच्छी क्वालटी के होते हैं. सच तो ये है कि तुम्हारा साबुन और पानी खराब हैं.
बता दें कि सेहर शिनवारी पाकिस्तान की वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान ये कहा था- यदि जिम्बाब्वे की टीम भारत से मैच जीत जाए तो मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी कर लूंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -