'पाकिस्तान को पता भी नहीं नक्शे पर कहां है ब्रुनेई', PAK एक्सपर्ट ने PM मोदी के दौरे पर और क्या कहा?
डॉ. कमर चीमा ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान तो ये भी नहीं समझा कि ब्रुनेई दुनिया के नक्शे पर है भी या नहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाजिद तरार ने कहा, 'पीएम मोदी का ब्रुनेई दौरा सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास है. पीएम मोदी, ब्रुनेई में मिलिट्री कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे हैं. चीन के खतरे को देखते हुए ये जरूरी कदम है.'
साजिद तरार बोले, 'पीएम मोदी लगातार अपने देश, भारतीय मूल के लोगों और अपनी मुद्रा को प्रमोट कर रहे हैं. पाकिस्तान का हर दूसरा अफसर नौकरी सरकार की करता है लेकिन प्रमोट इमरान खान को करता है. तनख्वाह पाकिस्तान से लेता है लेकिन पाकिस्तान का कमर में खंजर भोंकता है.'
'किसी अमेरिकी ने मुझे बताया कि जिन चीन शर्तों पर चीन ने पाकिस्तान को कर्जा दिया है, संसद में पाकिस्तान का कोई प्रधानमंत्री वो शर्तें नहीं बता सकता.'
'पाकिस्तान में 24 घंटे, 25 करोड़ लोगों के फोन रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. अच्छा होता कि उन लोगों का इस्तेमाल राष्ट्र हित के लिए किया जाता.'
ANI
साजिद तरार ने पाकिस्तान को भ्रष्टाचार में लिप्त देश बताते हुए कहा, 'समझ नहीं आता कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया जाता.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -