Pakistan Army:पाकिस्तानी सेना करेगी टैंकों का त्याग! ट्रैक्टर से पाक आर्मी 10 लाख एकड़ जमीन पर करेगी खेती, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तानी सेना देश में 10 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि पर कब्जा कर खेती करने की तैयारी कर रही है. यानी अब पाकिस्तानी सेना टैकों का साथ छोड़कर ट्रैक्टर का इस्तेमाल करेगी. हालांकि, इस फैसले से देश की जनता सेना के बढ़ते दबदबे से चिंता में आ गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तानी सेना गरीबी से जूझ रही जनता के लिए भोजन की व्यवस्था करने में जुट गई है और इसके लिए सरकारी जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा करना भी शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 से नया खाद्य सुरक्षा अभियान की शुरुआत की जाएगी और यह काम नागरिक सैन्य निवेश निकाय के जरिए की जाएगी.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि योजना के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल्ली से लगभग तीन गुना बड़ा क्षेत्र यानी कि करीब 10 लाख एकड़ जमीन को सेना अधिग्रहण करेगी.
निक्केई एशिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फसल बेचने से होने वाले लाभ का लगभग 20 फीसदी हिस्सा कृषि अनुसंधान और विकास के लिए रखा जाएगा.
हाल ही में पाकिस्तान ने आर्थिक हालात को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें बताया था कि वर्तमान समय में करीब 9 करोड़ लोग गरीबी का दंश झेल रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना के खेती करने वाले योजना को सपोर्ट करने वालों का मानना है कि इस कदम के चलते पाकिस्तान में फसल की बेहतर पैदावार होगी और पानी की भी बचत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -