‘गेट आउट’, 29 पाकिस्तानी एथलीट को क्यों मलेशिया ने एयरपोर्ट से ही लौटाया? ये हरकत देख अपने भाईयों पर निकल रहा आवाम का गुस्सा
पाकिस्तान के 28 पुरुष और एक महिला 7 सितंबर को मलेशिया के लैंगकावी में पुलाउ टुबा द्वीप में होने वाले 'टुबा क्रॉस कंट्री रन' में भाग लेने गए थे, लेकिन उन सभी को लैंगकॉवी हवाई अड्डे से ही लौटा दिया गया. इन लोगों के पास रनिंग से संबंधी कोई किट या कपड़े नहीं थे, बल्कि उनके बैग में सिर्फ कुर्ते थे. इस वजह से अधिकारियों को उनपर शक हुआ और 29 एथलीट को वापस भेज दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान की आम जनता की राय जानने की कोशिश की कि क्या इस तरह की घटनाओं से पाकिस्तान की बेइज्जती होती है?
इस सवाल पर एक पाकिस्तानी ने जवाब दिया कि ऐसी चीजें पहली बार हमारे मुल्क से नहीं हो रही, इससे पहले भी कई बार हो चुकी हैं. उसने कहा कि पाकिस्तान की आवाम भी इस बात को कबूल करेगी कि हमारे देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जो पाकिस्तान को डीग्रेड करने की कोशिश करते हैं.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अभी जो हालही में 29 खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया वो पाकिस्तान को रिप्रजेंट करने वहां गए थे. उन खिलाड़ियों के पास ना तो किट, शूज या खेलने का कोई और सामान था. इसका मतलब यही है कि वो सभी भागने के फिराक में थे. इस तरह की हरकतें पाकिस्तान के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है.
पाकिस्तान के दूसरे नागरिक ने कहा कि उन 29 एथलीट को इतनी भी शर्म नहीं आई कि हमारे देश की क्या इज्जत रह जाएगी. उस आदमी ने कहा कि हमारी सरकार को भी इस तरह का मौका और फैसिलीटी देनी चाहिए कि कोई भी पाकिस्तानी देश छोड़कर जाने या अवैध तरीके से भागने की कोशिश न करे.
पाकिस्तान की आम जनता ने सवाल जवाब के दौरान सरकार और नेताओं से गुजारिश की कि पाकिस्तान की हिफाजत करो और आवाम को अच्छा मौका दो. लोगों ने कहा कि पाकिस्तान में कोई सुकून नहीं है. यहां पर तो एक वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -