एक्सप्लोरर
पाकिस्तान के पास कितने खतरनाक हथियार हैं? क्या है भारत की ताकत, जानिए यहां
Nuclear Bombs: पाकिस्तान के पास खतरनाक मिसाइलों का जखीरा है. इसमें हत्फ-7/बाबर, हत्फ-4/शाहीन-1, हत्फ-5/गौरी, हत्फ-6/शाहीन-2 और शाहीन-3 जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.

पाकिस्तान का नाम दुनिया के एटम बम संपन्न 9 देशों में आता है. मौजूदा समय में उसके पास कुल 165 बम हैं और सर्वाधिक एटम बम रखने के मामले में छठवें स्थान पर काबिज है.
1/8

भारत सर्वाधिक एटम बमों के मामले में पाकिस्तान से पीछे और लिस्ट में सातवें स्थान पर है. भारत के पास मौजूदा समय में कुल 160 एटम बम हैं.
2/8

पाकिस्तान के पास जो सबसे खतरनाक मिसाइलें हैं. उसमें हत्फ-7/बाबर, हत्फ-4/शाहीन-1, हत्फ-5/गौरी, हत्फ-6/शाहीन-2 और शाहीन-3 जैसी मिसाइलों का नाम प्रमुख है.
3/8

शाहीन-3 को पाकिस्तान का सबसे खतरनाक मिसाइल माना जाता है. इसकी रेंज करीब 2750 किलोमीटर है.
4/8

यही नहीं शाहीन-3 के रेंज में चीन के भी कई इलाके आते हैं. यह एक मल्टी स्टेज सॉलिड-फ्यूल रॉकेट पर कार्य करती है. फिलहाल इसकी गति और मारक क्षमता के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
5/8

पाकिस्तान की दूसरी सबसे खतरनाक मिसाइल हत्फ-6/शाहीन-2 है. इसकी रेंज करीब 2500 किलोमीटर है. हवा में यह करीब 300 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाकर वार करने में सक्षम है.
6/8

हत्फ-5/गौरी पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज करीब 1500 किलोमीटर तक बताई गई है. खास बात यह है कि यह प्रति सेकेंड 123 मीटर की गति से ट्रेवल करता है.
7/8

हत्फ-4/शाहीन-1 750 से 1000 किलोमीटर वाली मिसाइल है. इसमें 1000 किलोग्राम का सिंगल वॉरहेड का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की कैटेगरी में आता है.
8/8

हत्फ-7/बाबर एक मीडियम रेंज सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. इसमें 450 से 500 किलोग्राम तक परमाणु वॉरहेड लगाया जा सकता है. इसकी अधिकतम रेंज करीब 900 किलोमीटर है. यह प्रति घंटा करीब 990 किलोमीटर की गति से दूरी तय करती है.
Published at : 29 Feb 2024 07:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion