सेम शक्ल और सेम आवाज, हूबहू ऐश्वर्या राय... हैरान कर देंगी पाकिस्तानी बिजनेसवुमन कंवल चीमा की तस्वीरें, जानें कौन हैं ये
कंवल चीमा एक पाकिस्तानी बिजनेसवुमन हैं, जिनकी शक्ल और आवाज हूबहू बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलती है. हालांकि, उन्होंने ज्यादातर वक्त अमेरिका और रियाद में गुजारा है. उनकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंवल चीमा डिजिटल प्लैटफॉर्म माई इम्पैक्ट मीटर (MIM) की फाउंडर और सीईओ हैं. इसके अलावा वह पाकिस्तान एंतरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष भी हैं.
कंवल चीमा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन का शुरुआती समय इस्लामाबाद में गुजारा. उसके बाद अपने माता-पिता के साथ वह सउदी अरब की राजधानी रियाद शहर में शिफ्ट हो गईं.
कंवल चीमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान में ही की और क्लास दो से आठवीं तक की पढ़ाई रियाद में मौजूद अमेरिकन और ब्रिटिश स्कूल से की. इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने वापस पाकिस्तान में ही कंपलीट की है.
एक बार पाकिस्तानी रिपोर्टर ने कंवल चीमा से सवाल किया था कि लोग उनकी तुलना बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से करते हैं. आपकी आवाज और शक्ल दोनों ऐश्वर्या राय से मिलती है. इस सवाल का जवाब देने से कंवल चीमा साफ इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, 'मैं इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहती हूं.' हंसी मजाक में बात को टालते हुए कंवल चीमा ने कहा कि लोग अक्सर उनकी तुलना बॉलीवुड के सुपरस्टार से करते हैं. यह चीज कंवल चीमा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. कंवल चीमा ने यह भी कहा कि आपने मेरी स्पीच नहीं सुनी, अगर सुनी है तो फिर आप मेरी अपीयरेंस पर सवाल क्यों पूछ रहे हैं, उसके बार में बात करिए.
एक बार कंवल चीमा ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपने करियर में जो कुछ किया है उसमें उनके पति और ससुराल ने बहुत मदद की है. उन्होंने कहा कि जब किसी मर्ज की तरक्की की बात की जीती है तो कहते हैं कि औरत है, लेकिन उससे हर बार उसके बार में सवाल नहीं किया जाता. वहीं, जब औरत की तरक्की की बात आती है तो उससे बार-बार ये पूछा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -