Wahab Riaz: पाकिस्तान की सियासत में एक और फास्ट बॉलर की एंट्री, बनेंगे मंत्री, वहाब रियाज के बारे में जानें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज वहाब रियाज खेल में एक्टिव रहते हुए राजनीति से जुड़ गये है और उन्हें शुक्रवार (27 जनवरी) को देश के पंजाब प्रांत का कार्यवाहक खेल मंत्री बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहाब रियाज अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वो स्वदेश लौटने पर मंत्री पद की शपथ लेंगे.
वहाब रियाज ने आखिरी बार 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से इंटरनेशनल मैच खेला था.
उन्होंने 27 टेस्ट, 92 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में 103 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने शुक्रवार ( 27 जनवरी) को वहाब की नियुक्ति की पुष्टि की
वहाब रियाज अगले तीन से चार महीनों में पंजाब विधानसभा के चुनाव होने तक संभवत: इस पद पर बने रहेंगे.
वहाब ने शुक्रवार (27 जनवरी) को एक इंटरव्यू में पूर्व मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा पर आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा कि मुझे, शोएब मलिक और सरफराज अहमद जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड निष्पक्ष रवैया नहीं रखते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -