'सऊदी के मुस्लिम भी ज्यादा पुराने नहीं', कंवर्टेड मुस्लिमों के सवाल पर भड़के पाकिस्तानी ने बता दिया मोहम्मद बिन सलमान का इतिहास
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का नाम लेकर कनवर्टेड मुसलमानों को लेकर पाकिस्तान के लोगों से कुछ सवाल पूछे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोएब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से सवाल पूछा कि क्या सऊदी के मुसलमान और मोहम्मद बिन सलमान कनवर्टेड मुस्लिमों को असली मुस्लिम नहीं मानते हैं.
इस पर पाकिस्तान के लोगों ने जवाब दिया कि अगर सऊदी के लोगों की भी तारीख देखी जाए तो वह 120 साल पुराने ही हैं. आप अगर गूगल भी करेंगे तो पता चल जाएगा कि वहां पर पिछली सल्तनत उस्मानियां थीं, जिसको तोड़कर वह वहां आए. वे भी एक तरह से प्लांटेड हैं.
पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने कहा कि सऊदी बहुत पवित्र जगह है. वहां पर सबसे पहले तुर्की लोग रहते थे. पाकिस्तानियों ने यह भी कहा कि असल में अमन और शांति फैलाने वाले फिलिस्तीन के लोग हैं, जिन पर अभी खुद जुल्म हो रहा है.
यूट्यूबर ने जब यह सवाल पूछा कि दुनिया के गैर मुस्लिमों के लिए क्या संदेश है?
इस पर पाकिस्तानी लोगों ने जवाब दिया कि गैर-मुस्लिम हमारे मुल्क में अच्छे से रहें. वह भी हमारे भाई जैसे हैं. बस हम उन लोगों को इस बात की आजादी नहीं दे सकते कि वह हमारे हुजूर के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल करें.
एक पाकिस्तानी ने यह कहा कि हमें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि कोई हिंदू है, सिख है या किसी और धर्म से है या फिर किसी व्यक्ति ने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूला हो. हम बस इतना चाहते हैं कि वह हमारे हुजूर की इज्जत करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -