Pakistan Currency To Dollar: पाकिस्तान की करेंसी में पिछले 10 सालों में डॉलर के मुकाबले कितनी दर्ज हुई गिरावट, जानें
पाकिस्तान में करेंसी की वैल्यू डॉलर के मुकाबले बेहद ही कमजोर स्थिति में है. पिछले 10 सालों में पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट देखी गई है. साल 2013 में एक डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 107 रुपये थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं साल 2014 में एक डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 103 रुपये थी, जो 2013 के मुकाबले मात्र 4 रुपये कम थी.
पाकिस्तानी करेंसी ने में लगातार अंतराल पर उतार-चढ़ाव देखा गया है. इसी वजह से साल 2015 में एक डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 105 रुपये हो गई थी.
पाकिस्तान में साल 2016 में नवाज शरीफ पीएम के तौर पर काबिज थे. इस साल पाकिस्तान के करेंसी के मुकाबले एक डॉलर की कीमत 104 रुपये थी.
पाकिस्तान में साल 2017 में एक डॉलर की कीमत 110 रुपये थी, जो अपने तब तक के इतिहास में सबसे उच्चतम स्तर पर थी.
पाकिस्तान में साल 2018 में इमरान खान ने पीएम की गद्दी संभाली. इस दौरान 1 डॉलर की कीमत 140 रुपये के करीब पहुंच गई.
इमरान खान के गद्दी संभालते ही पाकिस्तान की स्थिति विदेशी मुद्रा के मामले में लगातार हद से ज्यादा गिरती चली गई. साल 2019 में 1 डॉलर की कीमत 163 रुपये तक पहुंच गई.
साल 2020 में 1 1 डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 168 रुपये तक पहुंच गई.
2020 के ठीक 1 साल बाद यानी 2021 में डॉलर में पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले फिर से इजाफा हुआ और इस दौरान 1 डॉलर की कीमत 179 रुपये पहुंच गई.
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति साल 2022 में अपने इतिहास में सबसे खराब दौर से गुजरने लगी. देश में कोरोना महामारी के बाद से आर्थिक संकट और गहराता चला गया. इसका नतीजा ये हुआ की 1 डॉलर की कीमत पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले 239 रुपये हो गई.
इस साल 2023 में पाकिस्तान की दम तोड़ते आर्थिक हालात ने रुपये की कमर तोड़ कर रख दी और चार महीनों के भीतर ही 1 डॉलर की कीमत अपने इतिहास के सबसे न्यूनतम दर पर गिर गई. इस साल 2023 में 1 डॉलर की कीमत 280 रुपये के करीब है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -