पाकिस्तान के CPEC प्रोजेक्ट पर और काम नहीं करेगा ड्रैगन? चीनी कंंपनी ने शहबाज शरीफ सरकार को दी आखिरी चेतावनी तो पाकिस्तानी बोले- वे थक गए...
चीन के सेंचुरी स्टील ग्रुप ने 23 नवंबर को शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी दे दी है कि वह खैबर पख्तूनख्वा में चल रहे चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कोरिडोर (CPEC) प्रोजेक्ट में और निवेश नहीं करेगा. कंपनी का कहना है कि फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (FDI) की जिम्मेदारी संभाल रहा पाकिस्तानी विभाग उनकी कई परेशानियों को हल नहीं कर पाया है इसलिए यह उसकी पाकिस्तान सरकार को आखिरी चेतावनी है. अगर इन समस्याओं का जल्द ही कोई हल नहीं निकाला गया तो वह प्रोजेक्ट के लिए निवेश रोक देगी. इस पर पाकिस्तानियों ने कहा कि चीन ने हमारे देश की सरकार को धमकी दी है कि हम आपसे अब थक चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने पाकिस्तान के खिलाफ चीन के इस बर्ताव को लेकर जनता से बात की. इस पर पाकिस्तान के एक शख्य ने कहा कि चीन ने हमारे साथ चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक बॉर्डर (CPEC) के तहत काम करने वाली अपनी फैक्ट्री को बंद करने का ऐलान किया है. इसका सबसे बड़ा कारण उनके इंजीनियरों और मजदूरों की सिक्योरिटी है. हमारे देश में आए दिन चलते प्रदर्शनों के कारण वह खुद को हमारे मुल्क में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. चीन के अलावा भारत और कई अन्य देशों का भी पाकिस्तान को लेकर यही मानना है.
वहां मौजूद एक और शख्स ने बताया कि रूस ने भी पाकिस्तान के कराची में अपनी एक स्टील मील की कंपनी खोली थी, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने अमेरिका के साथ हाथ मिला लिया, जिससे पाकिस्तान को लगभग अरबों-खरबों डॉलर का नुकसान हुआ और आज हमारे करीबी दोस्त चीन ने भी अपना हाथ उठा लिया है. तो आने वाले भविष्य में देश की क्या हालात होगी, आप समझ सकते हैं.
एक पाकिस्तानी ने कहा कि हमारे देश ने सीपेक को एक गेम चेंजर समझा था, लेकिन अब वो भी हाथों से चला गया है. CPEC से पाकिस्तान को कोई ज्यादा बड़ा फायदा नहीं था क्योंकि इससे सिर्फ चीन को ही फायदा होना था. पाकिस्तान को इसे कुछ फायदा नहीं मिलता. चीन हमारे देश की जमीन का इस्तेमाल कर अपना फायदा देखता और हम इस जमीन के मालिक होने के बावजूद ऐसे के ऐसे ही रह जाते.
सिक्योरिटी के मुद्दे पर एक और पाकिस्तानी शख्स ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा, 'हमारे देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी खराब हो चुकी है कि हमारे देश की बातों को अब कोई दूसरा देश गंभीरता के साथ नहीं लेता है. हमारे देश की तुलना में भारत को दुनियाभर में एक ताकतवर देश के रूप में देखा जाता है. इस कारण से वे 26/11 के हमले में शामिल एक आतंकवादी को अफ्रीका से पकड़कर भारत ले आए हैं, लेकिन हमारी सरकार की इतनी हिम्मत नहीं होती की लंद न में बैठे अलताब सैन हुसैन साहब जिनपर करीब 100 से भी ज्यादा केस पाकिस्तान में दर्ज हैं उन्हें पकड़कर ला सके.'
एक और शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी हालात के लिए पाकिस्तान की सरकारें जिम्मेदार हैं. आतंकवादियों को छोड़िए हम हमारे देश की हीरो कही जाने वाली डॉ आफिया सिद्दिकी को भी आज तक अमेरिका से रिहा नहीं करा सके हैं. हमारे देश में चुनाव के वक्त हर पार्टी ये दावा करती है कि वे आफिया सिद्दकी को अमेरिका की जेलों से रिहा करवा कर पाकिस्तान वापिस ले आऐंगे लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पीटीआई कार्यकर्ता और समर्थकों द्वारा जारी प्रदर्शनों को लेकर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारी सरकार अपनी जनता को बचाने में हमेशा नाकाम रहती है इस्लामाबाद में चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान कई प्रदर्शनकारी मारे गए, जबकि उन्हें चारों तरफ से पाकिस्तानी पुलिस और मिलिट्री सेना ने घेर रखा था. इसके बावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया. पाकिस्तान की स्थिति को लेकर देश का हर एक व्यक्ति परेशान है. सरकार को सभी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत रखना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -