वाह रे पाकिस्तान! ओलंपिक गेम्स में एथलीट जीतकर ले आया गोल्ड, ससुर का ऐलान- गिफ्ट में हम देंगे...
पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में कुछ खिलाड़ी विजेता बनकर उभरे तो कई को निराश होना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेगा ईवेंट में कई रोचक वाकये भी देखने को मिले. इस बीच, एक दिलचस्प चीज भी हुई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
जिन खिलाड़ियों ने जीत हासिल की, उन्हें वतन वापसी पर देश की सरकार खास उपहार से नवाजेगी. ऐसे ही एक एथलीट को तोहफे में भैंस मिलेगी.
भारतीय के नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो (भाला फेक) में गोल्ड जीता, जिससे पाकिस्तानी खूब खुश हैं.
अरशद नदीम की जीत पर उनके परिवार से लेकर पिंड (गांव) में जश्न का माहौल है. इस बीच, अरशद नदीम के ससुर ने उन्हें गिफ्ट देने का ऐलान किया है.
अरशद नदीम के ससुर बोले कि गांव में गिफ्ट में भैंस देना सम्मानजनक माना जाता है. यही वजह है कि उन्होंने दामाद को भैंस देने का ऐलान किया है.
पाकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक में एक ही गोल्ड मेडल जीता है और उसके हकदार अरशद नदीम हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -