Manzoor Pashteen Pashtun: जानें कौन हैं मंजूर पश्तीन जिसने पाकिस्तान आर्मी को दी खाल उतारने की खुली धमकी
मंजूर पश्तीन पश्तून पहले एक जानवरों के डॉक्टरों की पढ़ाई करते थे. वो आज से 5 साल यानी साल 2018 में पश्तून तहफ्फुज आंदोलन (PTM) के मुख्य चेहरा बनकर उभरे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्तून समुदाय से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति मंजूर पश्तीन एक बेहद गरीब परिवार से रिश्ता रखते हैं. ये पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान के रहने वाले है, जो तालिबान का गढ़ माना जाता है.
मंजूर पश्तीन साल 2019 में पूरी तरह से उभरकर सामने आए, जब एक हमले में दक्षिणी वजीरिस्तान में एक युवक को गोली मार दी गई थी. इसके बाद सेना और पुलिस के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था.
पश्तूनों के मानवाधिकारों के लिए चलाए जाने वाले मूवमेंट को (PTM) कहा जाता है. ये मूवमेंट खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में रहने वाले पश्तूनों के खातिर शुरू किया गया था.
मंजूर पश्तीन को साल 2020 में पेशावर से गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त तक वो पूरे पाकिस्तान में करीब 10 हजार आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग ले चुके थे.
हाल ही में पाकिस्तान की रैली के दौरान पश्तून तहफूज मूवमेंट (PTM) के प्रमुख मंज़ूर पश्तीन सेना को चुनौती देते हुए कहा कि वे अलग देश की मांग करते रहेंगे और चमड़ी उतार देंगे.
पश्तून तहफूज मूवमेंट (PTM) के प्रमुख मंज़ूर पश्तीन के ऊपर हेड स्पीच का भी आरोप लगाया जा चुका है.
साल 2020 में मंज़ूर पश्तीन की गिरफ्तारी के बाद पूरे दक्षिणी वजीरिस्तान में हिंसा भड़क गई थी. सारे लोग अपने प्रिय नेता की रिहाई मांग कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -